SDM Brother Murder Case: एक नारी और टूट गई यारी! युवक ने कर दिया अपने ही दोस्त का कत्ल, जानें पूरा मामला
SDM Brother Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार और शक ने गहरी दोस्ती को खून में बदल दिया। मामला दो युवकों, संयम और प्रज्ज्वल, के बीच का है जो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों साथ पढ़ते, घूमते और एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे। लेकिन ये दोस्ती उस वक्त टूट गई जब प्रज्ज्वल को शक हुआ कि संयम उसकी गर्लफ्रेंड के करीब आता जा रहा है।
SDM Brother Murder Case: शक से शुरू हुई रंजिश
प्रज्ज्वल को धीरे-धीरे लगने लगा कि संयम उसकी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बात करता है और उनके रिश्ते में दरार डालने की कोशिश कर रहा है। उसने कई बार संयम को चेतावनी भी दी, लेकिन संयम ने बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसी बात ने दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत कर दी। धीरे-धीरे यह दुश्मनी जलन और गुस्से में बदल गई।

Girlfriend Dispute Murder News: हत्या की साजिश
1 अक्टूबर की रात प्रज्ज्वल ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर संयम को मिलने के लिए बुलाया। यह मुलाकात बागपत के जनता वैदिक कॉलेज के एक सुनसान हिस्से में हुई। वहां चारों ने मिलकर संयम पर डंडों और घूंसे-लातों से हमला कर दिया। इतनी बेरहमी से पीटा गया कि संयम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी उसका शव वहीं छोड़कर भाग गए।
Baghpat SDM News: अगली सुबह हड़कंप
2 अक्टूबर की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए कॉलेज परिसर में पहुंचे, तो वहां शव पड़ा देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और जल्द ही मृतक की पहचान संयम के रूप में हुई, जो एक SDM का भाई और पूर्व गृह सचिव का भतीजा था। मामला हाई-प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की जांच में खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को प्रेम प्रसंग और जलन का एंगल मिला। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह साफ हुआ कि प्रज्ज्वल को संयम की हरकतों से गुस्सा था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। इस वारदात में शामिल एक आरोपी, आशीष, दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक एसएसआई का बेटा है। पुलिस ने प्रज्ज्वल और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान
बागपत के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर को हुई इस हत्या का पूरी तरह से खुलासा हो चुका है। प्रेम प्रसंग और बदले की भावना के चलते ही यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कुबूल किया कि संयम द्वारा लड़की को परेशान करने की वजह से उन्होंने गुस्से में उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: Saharanpur News: नानौता में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी का बड़ा पर्दाफाश, 500 रुपये में किया जा रहा था जुगाड़