Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेबी ने आईटी सेवाओं के लिए 15 कंपनियों का नाम छांटा

NULL

02:38 PM Jan 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दो अलग-अलग आईटी सेवाओं के लिए टाटा कम्युनिकेशंस, विप्रो और टेक महिंद्रा सहित 15 कंपनियों का नाम छांटा है। इनमें आईटी ढांचे में सुरक्षा खामियों की पहचान और वर्गीकरण तथा सुरक्षा जोखिमों से संरक्षण जैसी सेवाएं शामिल हैं। सेबी ने सितंबर में अलग-अलग नोटिस जारी कर इच्छुक पक्षों से रुचि पत्र (ईओआई) मांगा था।

ये सेवाएं समूचे सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में सुरक्षा खामियों की पहचान और वर्गीकरण की पहचान करना और इन जोखिमों से निपटने के उपाय सुझाना हैं। दूसरी सेवा नेटवर्क और सुरक्षा परिचालन केंद्र से संबंधित है। इससे नियामक को रैन्समवेयर और इसी तरह के अन्य जोखिमों की पहचान करने और उनसे बचाव करने में मदद मिलेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में सुरक्षा खामियों की पहचान के लिए सेबी ने सात बोली लगाने वाली कंपनियों विप्रो, अर्नस्ट एंड यंग एलएलपी, प्राइसवाटर हाउस, सुमेरु साफ्टवेयर साल्यूशंस, डिजिटल एज स्ट्रैटिटीज, एएए टेक्नोलॉजीज, आडीटाइम इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (इंडिया) लि. का नाम छांटा है। नेटवर्क और सुरक्षा परिचालन केंद्र की स्थापना के लिए नियामक ने टाटा कम्युनिकेशंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, आईबीएम इंडिया, सिफी टेक्नोलॉजीज, प्राइसवाटर हाउस, डाइमेंशन डेटा इंडिया प्राइवेट लि.का नाम छांटा गया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article