Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बागेश्वर धाम में सुरक्षा बढ़ाई गई

PM नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे

04:01 AM Feb 22, 2025 IST | Himanshu Negi

PM नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 फरवरी के दौरे से पहले बागेश्वर धाम में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बैठने और सामुदायिक सेवा तक, अधिकारी और आयोजक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बागेश्वर धाम के सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए अपनी प्रत्याशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम 23 फरवरी को उस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 3 लाख वर्ग फीट के क्षेत्र में एक टेंट लगाया गया है। 6-7 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रवेश और निकास के लिए चार द्वार बनाए गए हैं। 80,000 से 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही बागेश्वर जनसेवा समिति द्वारा 24 घंटे भंडारा की भी योजना बनाई गई है।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भोपाल से अतिरिक्त बल और 2500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। रूट डायवर्जन और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में मीडिया के माध्यम से नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर लोगों को बता दिया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी में हम नियमित बैठकें कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए बागेश्वर धाम जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों का निरीक्षण किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं यहां तैयारियों को देखने आया हूं। यह स्थान आस्था का केंद्र है, लेकिन अगर यहां लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज मिल जाए तो यह पुण्य का काम होगा। मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूं।

Advertisement
Advertisement
Next Article