देखें, साफ करें, ढकेंः राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का जागरूकता अभियान
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्री की तीन सूत्रीय योजना
डेंगू के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ‘देखें, साफ करें, ढकें’ थीम के साथ जागरूकता अभियान शुरू किया। 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर राज्य में विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ होंगी। डेंगू से बचाव के लिए घर की सफाई और पानी जमा न होने देने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि डेंगू जैसे खतरनाक वेक्टर जनित रोग से लोगों को बचाव के उपायों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से राज्य में 16 मई 2025 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक जागरूकता अभियान की योजना बनाई है। इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तीन विषय हैं। जिसमें’’देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू हराने के उपाय करें’’ पर विशेष जोर दिया जाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि मॉनसून के प्रारंभ से ही डेंगू मरीजों की संख्या में इज़ाफा होता है। इससे निपटने के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सशक्त रणीनीति बनायी गयी है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर डेंगू के रोकथाम के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों को योजनाबद्ध तरीके से कैंपेन मोड में संचालित किया जाएगा। डेंगू दिवस से ही इसकी प्रभावी रोकथाम की गतिविधियों को तेज कर इसके प्रसार मौसम के खत्म होने तक जारी रखा जाएगा। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम को शामिल किया जाएगा। साथ ही विभिन्न स्थानीय अधिकारीयों, विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ भी समन्वय स्थापित किया जाएगा।
सभी के सहयोग से डेंगू रोकथाम के प्रति जन-समुदाय को जागरूक करने के लिए आईईसी – बीसीसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों की ससमय जाँच एवं इसके सम्पूर्ण ईलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है। सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर-स्तर पर तैयारी को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है। लेकिन डेंगू को हराने के लिए जन-सहभागिता और जागरूकता भी जरूरी है।
डेंगू से बचाव के लिए की कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इससे बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है। डेंगू से बचाव के लिए घर के आस-पास सफाई एवं घर में पानी को जमा होने से बचाने का प्रयास सभी को करना चाहिए। इन प्रयासों से डेंगू पर वार कर इससे बचा जा सकता है।
(राकेश कुमार)
Bihar Elections 2025: इंडियन इंकलाब पार्टी का बड़ा ऐलान, 140 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा