Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस फोटोग्राफर ने बड़ों के दांत लगा दिए बच्चों कि तस्वीरों पर आप भी कहेंगे क्या बात

कभी आपने सोचा है कि यदि नवजात बच्चों के बड़ों की तरह दांत होते तो वो कैसे दिखते? एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है Amy Haehl ।

11:35 AM Aug 03, 2019 IST | Desk Team

कभी आपने सोचा है कि यदि नवजात बच्चों के बड़ों की तरह दांत होते तो वो कैसे दिखते? एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है Amy Haehl ।

कभी आपने सोचा है कि यदि नवजात बच्चों के बड़ों की तरह दांत होते तो वो कैसे दिखते? एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है Amy Haehl । इस फोटोगाफर ने फेसऐप के जारिए इन बच्चों को एक बेहद प्यारी सी मुस्कान दी है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी जरूर मुस्कान आ जाएगी और आपका चेहरा भी खिल उठेगा। बता दें कि यह फेसएप वही मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसकी सहायता से बीते कुछ दिनों पहले आपने और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने अपना बुढ़ापा देखा था। खैर आप इन क्यूट बच्चों की बड़ों के दांतों वाली जरा गजब की स्माइल को देखिए। 
Advertisement

वैसे आज खुश तो बहुत होंगे तुम

जरा ईस्माइल करके तो दिखाएं

उधर नहीं पहले मेरे दांत देखो

वैसे कमाल है विको वज्रदंती का

ये मेरा स्टाइल है

पाजी कभी हंस भी लिया करो

चिल करो आप भी


भैया क्या देखते हो 

अब आप क्या कहेंगे इन बच्चों की प्यारी सी मुस्कान देखने के बाद है ना एकदम लाजवाब। 
Advertisement
Next Article