टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

देखें आईपीएल 2018 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड

NULL

11:55 PM May 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस सीजन में दोनों टीमों की चार बार भिड़ंत हुई और हर बार चेन्नई ने जीत हासिल की।

Advertisement

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर/स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द ईयर

दिल्ली डेयरडेविल्स के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 14 मैचों में उन्होंने कुल 684 रन बनाए। वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने इस सीजन में कुल पांच अर्धशतक और एक सेंचुरी लगाई।

सुपर स्ट्राइकर और वैल्युबल प्लेयर

सुनील नरेन को भी दो खिताब मिले उन्हें सुपर स्ट्राइकर और वैल्युबल प्लेयर चुना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम को कई मौकों पर तेज शुरुआत दी। नरेन ने 16 मैचों में 357 रन बनाए। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाईं। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात रही 189.89 के तेज औसत से रन बनाना। यह इस सीजन की दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट रही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी कुल 17 विकेट भी लिए।

ऑरेंज कैप

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कप्तानी तो की ही साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया। विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 के औसत से कुल 735 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 84 और स्ट्राइक रेट 142.44 रहा। इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक लगाए।

पर्पल कैप

किंग्स इलेवन के पंजाब के तेज गेंदबाज ऐंड्र टाय सीजन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 मैचों में कुल 24 विकेट लिए। उन्होंने चार बार पारी में तीन विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत 8 रन प्रति ओवर रहा।

परफेक्ट कैच

दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को परफेक्ट कैच का खिताब मिला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विराट कोहली का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा था।

फेयरप्ले अवॉर्ड

मुंबई इंडियंस को फेयरप्ले अवॉर्ड मिला। यह इनाम सीजन में सबसे ज्यादा खेल भावना से खेलने वाली टीम को दिया जाता है। रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इस सीजन में पांचवें स्थान पर रही।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article