Sana Javed को देख फैंस ने स्टेडियम में लगाए 'सानिया मिर्जा' के नारे, आग बबूला हुई एक्ट्रेस
PSL 2024 अभी अपने शुरुआती चरण में है लेकिन यह सीजन रोज कुछ न कुछ दिक्कतों, आलोचनाओं या इत्तेफाक से गुज़र रहा है लेकिन बीती रात खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को पूरा सुकून दे गया। दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को चीयर करने पाकिस्तानी अभिनेत्री एवं उनकी बेगम Sana Javed मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची। पीएसएल में शोएब कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। कराची और मुल्तान के बीच खेले गए मुकाबले में सना जावेद की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
HIGHLIGHTS
- PSL मैच देखने पहुंची Sana Javed
- शोएब मलिक को सपोर्ट करती आई नज़र
- कुछ दिनों पहले ही बंधे दोनों शादी के बंधन में
- मैदान पर जमकर लगे 'सानिया मिर्ज़ा' नाम के नारे
Advertisement
सानिया मिर्जा से तलाक होने के बाद मलिक ने Sana Javed से की तीसरी शादी
आपको बात दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद ही शोएब ने तीसरी शादी रचा ली। तीसरी शादी उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की। सानिया और शोएब का एक 5 साल का बेटा भी है।मैच देखने पहुंची सना जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सना मैच का लुत्फ उठा रही है और कुछ फैन्स उन्हें सानिया मिर्जा...सानिया मिर्जा कहकर चिढ़ा रहे हैं। हालांकि सना ने इसको बेहद शांति पूर्वक लिया और इसपर उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। बल्कि उन्होंने दर्शकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकारा।
अगर मैच की बात करें तो शोएब मलिक ने 35 गेंदो पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। शान मसूद ने 30 और कीरोन पोलार्ड ने 28 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 79 रनों की पारी खेली। डेविन मलान ने 52 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स 130 रन ही बना सकी।