Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sana Javed को देख फैंस ने स्टेडियम में लगाए 'सानिया मिर्जा' के नारे, आग बबूला हुई एक्ट्रेस

02:24 PM Feb 21, 2024 IST | Ravi Kumar

PSL 2024 अभी अपने शुरुआती चरण में है लेकिन यह सीजन रोज कुछ न कुछ दिक्कतों, आलोचनाओं या इत्तेफाक से गुज़र रहा है लेकिन बीती रात खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को पूरा सुकून दे गया। दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को चीयर करने पाकिस्तानी अभिनेत्री एवं उनकी बेगम Sana Javed मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची। पीएसएल में शोएब कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। कराची और मुल्तान के बीच खेले गए मुकाबले में सना जावेद की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

सानिया मिर्जा से तलाक होने के बाद मलिक ने Sana Javed से की तीसरी शादी

आपको बात दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद ही शोएब ने तीसरी शादी रचा ली। तीसरी शादी उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की। सानिया और शोएब का एक 5 साल का बेटा भी है।मैच देखने पहुंची सना जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सना मैच का लुत्फ उठा रही है और कुछ फैन्स उन्हें सानिया मिर्जा...सानिया मिर्जा कहकर चिढ़ा रहे हैं। हालांकि सना ने इसको बेहद शांति पूर्वक लिया और इसपर उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। बल्कि उन्होंने दर्शकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकारा।

अगर मैच की बात करें तो शोएब मलिक ने 35 गेंदो पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। शान मसूद ने 30 और कीरोन पोलार्ड ने 28 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 79 रनों की पारी खेली। डेविन मलान ने 52 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स 130 रन ही बना सकी।

Advertisement
Next Article