टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक अपना विशेष ध्यान रखें... मोदी

पिछले दिनों हमारे प्रधानमंत्री ने जब सारे देश को सम्बोधित किया, दिशा-निर्देश दिये और 7 प्वाइंट का पालन करने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना की जिनमें सबसे अहम और पहला प्वाइंट था अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और बुजुर्ग अपना विशेष ध्यान रखें। हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्य इस पर बहुत खुश हुए।

12:29 AM Apr 22, 2020 IST | Kiran Chopra

पिछले दिनों हमारे प्रधानमंत्री ने जब सारे देश को सम्बोधित किया, दिशा-निर्देश दिये और 7 प्वाइंट का पालन करने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना की जिनमें सबसे अहम और पहला प्वाइंट था अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और बुजुर्ग अपना विशेष ध्यान रखें। हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्य इस पर बहुत खुश हुए।

पिछले दिनों हमारे प्रधानमंत्री ने जब सारे देश को सम्बोधित किया, दिशा-निर्देश दिये और 7 प्वाइंट का पालन करने की हाथ जोड़ कर प्रार्थना की जिनमें सबसे अहम और पहला प्वाइंट था अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और बुजुर्ग अपना विशेष ध्यान रखें। हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्य इस पर बहुत खुश हुए।
Advertisement
अगर देखा जाये तो प्रधानमंत्री ने इस पर इसलिए जोर दिया क्योंकि इस उम्र में इम्युनिटी  बहुत कमजोर हो जाती है। जल्दी किसी भी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। कोरोना तो इतनी भयंकर है कि किसी को भी नहीं छोड़ती  करती। इसलिए सबको अपना विशेष ध्यान रखना है। समय पर अपनी जरूरत की दवाइयों को लेना है। हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी है। हल्का खाना है, सफाई का ध्यान रखना है, रोज अच्छी तरह नहाना-धोना, साफ कपड़े पहनने हैं, प्रभु का सिमरण करना है। जीवन में अनुशासन रखना है।
 हमारे सामने सबसे बड़ी मिसाल इस समय महाशय जी हैं जो सचमुच असली हीरो हैं। जिनका उदाहरण हमारे सभी या यूं कह लो देश-विदेश के वरिष्ठï नागरिकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। अभी भी उनकी मिन्नत करनी पड़ती है कि आपकी बहुत जरूरत है। अपना ख्याल रखें, परन्तु अभी भी वह 97 की उम्र में अपने आपको 19 साल से कम नहीं समझते। बहुत मेहनती हैं। इस समय भी आर्यसमाज के लिए काम के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। 
मेरे जीवन में जितना उन्होंने स्नेह, प्यार, और आदर दिया शायद किसी ने नहीं दिया। हमेशा मेरे सर पर हाथ रखते हैं और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हैं । 
दूसरा इस उम्र में अमिताभ बच्चन, जो अनुशासन में रह कर लम्बी उम्र भोग रहे, लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, पूरा सोशल डिस्टैंस रख रहे हैं और लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं। साथ ही साथ मुझे आज सलमान खान का गीत भी सबको कहना है, गुनगुनाया और अमल करो…प्यार करो न एहतियात करो ना, ख्याल करो, सब्र करो ना, फिक्र करो, ऐतबार करो, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा…।
कोरोना से बचने के लिए कुछ भी न करो ना ख्याल करो ना, मदद करो ना, इसको सीरियस लो मिल कर फाइट करो ना…
Advertisement
Next Article