'टेंशन या कुछ और...', आखिर IPS वाई. पूरन कुमार ने क्यों की खुदखुशी? सामने आया चौंकाने वाला सच!
Senior IPS Officer Suicide Case: चंडीगढ़ पुलिस विभाग उस वक्त स्तब्ध रह गया जब हरियाणा पुलिस के एडीजीपी (ADGP) वाई. पूरन कुमार की मौत की खबर सामने आई। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे घटी, जब सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास से खुदकुशी की सूचना पुलिस को मिली।
Senior IPS Officer Suicide Case: बेसमेंट में मिली खून से लथपथ लाश
ADGP पूरन कुमार का शव उनके घर के बेसमेंट में मिला। पास में ही उनकी सर्विस गन पड़ी हुई थी और पूरा क्षेत्र खून से सना हुआ था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, लेकिन अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Haryana ADGP Officer Suicide: घटना के समय अकेले थे अधिकारी
मृतक अधिकारी की पत्नी, अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, उस समय घर पर मौजूद नहीं थीं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के सरकारी दौरे पर हैं। अमनीत वर्तमान में नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग की सचिव हैं।
Haryana ADGP Y Pooran Kumar: साउंड प्रूफ बेसमेंट में दी जान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ADGP पूरन कुमार ने आत्महत्या से पहले अपने सुरक्षाकर्मियों को घर से बाहर भेज दिया था। इसके बाद वह बेसमेंट में गए, वहां एक कुर्सी पर बैठे और अपनी सर्विस गन से सिर में गोली मार ली। चूंकि बेसमेंट साउंडप्रूफ था, इसलिए गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-11 थाने की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे। घर के सभी हिस्सों की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उस समय घर में और कौन-कौन मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिक्रिया
एसएसपी कंवरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी।
कौन थे वाई. पूरन कुमार?
ADGP वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे। वे इस समय रोहतक के सुनारिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में IG के पद पर कार्यरत थे। अपने 20 वर्षों के करियर में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं और एक ईमानदार व अनुशासित अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे।

मानसिक तनाव में थे अधिकारी?
पुलिस सूत्रों और सहकर्मियों के मुताबिक, पूरन कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में दिखाई दे रहे थे। वे बहुत कम बोलने वाले लेकिन संवेदनशील स्वभाव के थे। हालांकि, मौत के पीछे असली कारण क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।
प्रशासन और पुलिस में शोक
ADGP की मौत की खबर से प्रशासन और पुलिस महकमे में शोक की लहर है। राज्य सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि अफवाहें न फैलाएं और पुलिस को जांच करने दें।