टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सेंसेक्स 383 अंक टूटा

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प कारोबार के समापन के चलते बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 383 अंक टूट गया।

06:47 AM Aug 30, 2019 IST | Desk Team

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प कारोबार के समापन के चलते बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 383 अंक टूट गया।

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच अगस्त श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प कारोबार के समापन के चलते बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 383 अंक टूट गया। दिनभर के कारोबार में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,068.93 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स एक समय 36,987.35 अंक तक नीचे लुढ़क गया था। 
इसी तरह एनएसई निफ्टी 97.80 अंक 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 11,000 अंक से नीचे रहकर 10,948.30 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के सितंबर में व्यापार वार्ता के अगले दौर की तैयारी करने से जुड़ी खबरों के बीच अधिकतर एशियाई बाजार लाल अंकों में बंद हुए। 
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मंदी की चिंताओं के बीच वायदा एवं विकल्प खंड के साप्ताहिक एवं मासिक अनुबंधों के समापन के कारण घरेलू बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध विभाग के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘आने वाले समय में प्रतीक्षित नीतिगत फैसलों से बाजार की दिशा को लेकर कुछ स्पष्टता आएगी। हालांकि कुछ समय के लिए आईटी एवं दवा कंपनियों जैसे रक्षात्मक खंड पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है।’ 
क्षेत्रवार बात करें तो बैंकिंग, वित्तीय, ऊर्जा, वाहन, एफएमसीजी और औद्योगिक कंपनियों के शेयर में 1.92 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं स्वास्थ्य सेवा, धातु, रीयल्टी, ऊर्जा, तेल और गैस, यूटिलिटी एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में 1.50 की बढ़त देखने को मिली। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो हांगकाग के हांगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी एवं जापान के निक्की गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। 
इसी बीच दिन के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आंशिक रूप से मजबूत होकर 71.73 पर रहा। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 0.03 प्रतिशत फिसलकर 59.91 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

इन शेयरों में गिरावट और उछाल : एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, येस बैंक, आईटीसी, आरआईएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर सन फार्मा, वेदांता, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयरों में 5.31 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।
Advertisement
Advertisement
Next Article