घरेलू शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 292 अंक उछला
अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक खबरें आने और त्योहारी मौसम के चलते मांग में सुधार की उम्मीदों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली।
08:58 AM Oct 16, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक खबरें आने और त्योहारी मौसम के चलते मांग में सुधार की उम्मीदों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 421 अंक की घट-बढ़ के बाद 291.62 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 38,506.09 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.15 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर बंद हुआ। वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूती से बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर में रही।
इनमें 3.79 प्रतिशत तक की तेजी आई वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.53 प्रतिशत तक गिर गए। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ जबकि 6 गिरकर बंद हुए।
Advertisement
Advertisement