सेरेना ने खत्म किया तीन साल का सूखा
सेरेना ने इस तरह तीन साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया और इस महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये उम्मीदें बढ़ा दीं जिसमें वह मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का प्रयास करेंगी।
10:05 AM Jan 13, 2020 IST | Desk Team
आकलैंड : अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने रविवार को डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक फाइनल में हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर खिताब अपने नाम किया और इससे मिली इनामी राशि आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग के पीड़ितों को दान दी। सेरेना ने इस तरह तीन साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया और इस महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये उम्मीदें बढ़ा दीं जिसमें वह मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का प्रयास करेंगी।
Advertisement
सेरेना ने पेगुला को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर 2017 में मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन में हासिल किये गये खिताब के बाद पहली डब्ल्यूटीए ट्राफी जीती और मां बनने के बाद यह उनका पहला खिताब है। इससे उन्हें 43,000 अमेरिकी डालर का चेक मिला जो उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिये राहत कोष में दान में दे दिया।
Advertisement