Women's T20 World Cup 2020: 16 साल की शेफाली वर्मा के हार के बाद मैदान पर ही छलके आंसू, टीम ने ऐसे संभाला
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बीते रविवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में खेला गया। मेगन स्कॉट की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय महिला टीम
06:41 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बीते रविवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में खेला गया। मेगन स्कॉट की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय महिला टीम को फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।
Advertisement
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 184 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए और भारत को मैच जीतने के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद से अच्छी नहीं हुई। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गईं। शैफाली आउट होने के बाद भावुक हो गईं थी और मैदान पर ही उनके आंसू छलक आए।
शैफाली वर्मा का परफॉर्मेंस महिला टी20 विश्व कप 2020 के टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार रहा है। फाइनल में पहुंचने से पहले भारतीय टीम ने सारे लीग मैच शैफाली वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से जीते। हालांकि शैफाली फाइनल मैच में ऐसे आउट होने को बर्दाशत नहीं कर पाईं। जब डग आउट पर शैफाली आउट होने के बाद पहुंची तो वह रोने लग गईं।
भारत की हार के बाद भी इमोशनल शैफाली दिखाई दीं। ऐसे में शैफाली को टीम के बाकी खिलाड़ी संभालते दिखाई दिए। शैफाली के इमोशनल होने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा और आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2020 में यशस्वी जायसवाल की तस्वीरें शैफाली की तस्वीरों के साथ वायरल होना शुरु हो गईं।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम छठी बार पहुंची थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यह फाइनल मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 2010,2012,2014,2018 में खिताब अपने नाम किया हालांकि वेस्टइंडीज ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।
एमसीजी पर टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करी। सलामी बल्लेबाज मूनी ने नाबाद 78 रन और हीली ने 75 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी। हालांकि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेेंदबाजों ने 19.1 ओवरों में महज 99 रनों पर ढेर कर दिया। बता दें कि फाइनल में भारतीय महिला टीम पहली बार पहुंची थी।
Advertisement