W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shah Rukh Khan ने जताई अपने दिल की इच्छा, अगले 10 सालों तक सिर्फ एक्शन फिल्में करना चाहते है किंग ऑफ रोमांस

शाहरूख खान को इंडस्ट्री का सिर्फ किंग खान ही नहीं बल्कि किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है क्योंकि अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब शाहरूख खान की इच्छा कुछ सालों तक तो सिर्फ एक्शन फिल्में करने की है।

10:16 AM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

शाहरूख खान को इंडस्ट्री का सिर्फ किंग खान ही नहीं बल्कि किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है क्योंकि अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब शाहरूख खान की इच्छा कुछ सालों तक तो सिर्फ एक्शन फिल्में करने की है।

shah rukh khan ने जताई अपने दिल की इच्छा  अगले 10 सालों तक सिर्फ एक्शन फिल्में करना चाहते है किंग ऑफ रोमांस

बॉलीवुड के किंग
खान यानि शाहरूख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी
को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरूख खान का जबरजस्त एक्शन अवतार देखने को
मिलने वाला है, जिसे देखने का फैंस भी बेस्रबी से इंतजार कर रहे है, लेकिन शाहरूख
खान की मानें तो, शायद आने वाले कुछ सालों में उन्हें और भी जबरजस्त एक्शन करते
बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है।  

Advertisement

Jab Tak Hai Jaan crosses the Rs 100 crore mark at the Indian box office

Advertisement

शाहरूख खान को
इंडस्ट्री का सिर्फ किंग खान ही नहीं बल्कि किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है क्योंकि
अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें डीडीएलजे, ‘कुछ कुछ होता है,
मोहब्बतें, जब तक है जान’, ‘वीर जारा जैसी फिल्मों का
नाम शुमार है, लेकिन अब शाहरूख खान की इच्छा कुछ सालों तक तो सिर्फ एक्शन फिल्में
करने की है।

Advertisement

Shah Rukh Khan is back on Instagram!

इस बात को खुद
उन्होंने स्वीकार किया है। शाहरूख खान का तो यहां तक कहना है कि वो मिशन इम्पॉसिबल
जैसी फिल्में करना चाहते हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा
कि वो अभी 57 साल के हैं और
अगले 10 सालों तक सिर्फ एक्शन
फिल्में करना चाहते है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पठान के पहले तक उनको
एक्शन फिल्मों के लिए कंसीडर नहीं किया जाता था लेकिन अब उनका पूरा ध्यान एक्शन
फिल्में करने पर है।

Better if Shah Rukh Khan asked to apologise: Court on Raees promotion  stampede | Latest News India - Hindustan Times

शाहरूख खान ने अब
तक कई रोमांटिक, सोशल ड्रामा फिल्मों और ग्रे शेड वाली फिल्मों में काम किया है। इसके
साथ ही शाहरुख खान ने अपने करियर में डॉन और रईस जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का
दिल जीता,लेकिन उन्हें किसी फुली एक्शन मूवी में नहीं देखा गया। लेकिन 25 जनवरी को
रिलीज हो रही पठान के जरिए अब शाहरूख खान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है।

Pathaan Movie: Review | Release Date (2023) | Songs | Music | Images |  Official Trailers | Videos | Photos | News - Bollywood Hungama

शाहरुख की मच अवेटेड
फिल्म पठान में उनके अलावा जॉन
अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के
निर्देशन में बनी है। इसके साथ ही शाहरूख खान ने अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी
कर ली है, जिसके बाद उन्होंने मक्का जाकर उमराह भी किया। मक्का से शाहरूख खान की उमराह
करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही थी।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×