मुंबई एयरपोर्ट पर Shah Rukh Khan से हुई पूछताछ, इस वजह से एक्टर को चुकाना पड़ा लाखों का टैक्स
शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम के साथ एक बुक लॉन्च इंवेंट के लिए दुबई गए थे जहां से वापस लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें और उनकी टीम को रोककर करीब 1 घंटे तक पूछताछ की।
बॉलीवुड
सुपरस्टार शाहरुख खान की बादशाहत सबके दिलों पर कायम है। शाहरुख अपने
हर एक अंदाज से लोगों का दिल जीतते रहते है, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान को मुंबई
एयरपोर्ट पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। दरअसल, शाहरुख खान के शारजाह से
लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें रोककर
उनसे करीब 1 घंटे तक पूछताछ की।
दरअसल, खबरों की
मानें तो, शाहरुख खान के पास करोंड़ो की कीमत की कुछ ब्रांडेड और मंहगी घड़ियां थी,
जिसके बारे में उन्हें और उनकी टीम को रोककर पूछताछ की गई। एयरपोर्ट पर रेड चैनल
पार करते समय कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोका और उनके बैग की जांच की। बैग
की जांच करने पर उसमें से करोड़ो की कीमत की मंहगी घडियां और घड़ियों के खाली
डिब्बे मिले जिनपर करीब 18 लाख रुपये की
कस्टम ड्यूटी बनी।
खबरों की मानें तो,
शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे जहां T-3 टर्मिनल पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कस्टम ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका था। एयरपोर्ट
पर करीब घंटे भर तक पूछताछ करने के बाद करोड़ो की घड़ियों पर करीब 7 लाख का
जुर्माना चुकाने के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया,
लेकिन उनके बॉडीगार्ड और बाकी के टीम मेंबर्स
को रोक लिया गया।
बता दें कि शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम के साथ प्राइवेट
चार्टर्ड प्लेन में एक बुक लॉन्च इंवेंट के लिए दुबई गए थे, जहां उन्हें ग्लोबल
आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन वहां से वापस लौटते
वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ गया।