Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म पैलवान के VFX वर्क के लिए शाहरुख़ खान की कंपनी हर मिनट के लिए चार्ज कर रही है भरी भरकम फीस

साथ ही ये खबर भी आ रही है की फिल्म पैलवान के लिए सुदीप रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट को VFX वर्क और एडिटिंग के लिए भरी भरकम कीमत भी चुका रहे है। इस फिल्म में करीब एक घंटे के सीन्स में विज़ुअल इफेक्ट्स की जरुरत है।

06:34 AM Jun 23, 2019 IST | Ujjwal Jain

साथ ही ये खबर भी आ रही है की फिल्म पैलवान के लिए सुदीप रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट को VFX वर्क और एडिटिंग के लिए भरी भरकम कीमत भी चुका रहे है। इस फिल्म में करीब एक घंटे के सीन्स में विज़ुअल इफेक्ट्स की जरुरत है।

साउथ इंडियन सुपरस्टार सुदीप की आने वाली फिल्म पैलवान का पोस्टर बीते दिनों जारी हो चुका है और इन दिनों सुदीप अपनी फॅमिली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे है। ये फिल्म प्रोफेशनल रेसलिंग और बॉक्सिंग पर आधारित है।
Advertisement
अब खबर आ रही है की इस फिल्म को रॉयल टच देने के लिए मदद ली गयी है बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट से ,जो इस फिल्म के लिए VFX वर्क करेगी। 
साथ ही ये खबर भी आ रही है की फिल्म पैलवान के लिए सुदीप रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट को VFX वर्क और एडिटिंग के लिए भरी भरकम कीमत भी चुका रहे है। इस फिल्म में करीब एक घंटे के सीन्स में विज़ुअल इफेक्ट्स की जरुरत है। 
फिल्म निर्माताओं का कहना है की चेन्नई की एक कंपनी कुश्ती के दृश्यों के लिए वीएफएक्स सीन्स पर काम कर रही है, वहीं रेड चिलीज को बॉक्सिंग दृश्यों के लिए वीएफएक्स सौंपा गया है।
फिल्म के निर्देशक कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया की , “रेड चिलीज व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ हैं। हाँ यह महंगा है, लेकिन वे जो गुणवत्ता प्रदान करते हैं, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर है। फिल्म के एक मिनट के लिए वीएफएक्स पर 20 लाख रुपये तक खर्च होंगे। मेरे परिवार के सदस्य डर रहे हैं कि बजट एक बार फिर बढ़ गया है।  हम केवल उन शॉट्स पर खर्च करते हैं जिनकी हमें आवश्यकता होती है। 
फिल्म के निर्देशक कृष्णा ने आगे कहा , “मुक्केबाजी के दृश्यों में स्टेडियम और भीड़ बनाने के लिए वीएफएक्स की आवश्यकता थी। “हमने बॉक्सिंग दृश्यों को विशेष रूप से स्टिल्ट बॉक्सिंग रिंग सेट में शूट किया है । 
आपको बता दें बीते दिनों फिल्म पैलवान के निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म 8 अगस्त को वराहलक्ष्मी उत्सव के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

सोनाली को किडनैप करने वाले बयान पर पहली बार शोएब ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Next Article