W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल में बंद इमरान खान के पास पहुंचे शहबाज और मुनीर, गिड़गिड़ाकर मांगी मदद

भारत-पाक तनाव में जेल में इमरान से मदद मांगने पहुंचे शहबाज-मुनीर

10:36 AM May 02, 2025 IST | Neha Singh

भारत-पाक तनाव में जेल में इमरान से मदद मांगने पहुंचे शहबाज-मुनीर

जेल में बंद इमरान खान के पास पहुंचे शहबाज और मुनीर  गिड़गिड़ाकर मांगी मदद
Advertisement

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर जेल में बंद इमरान खान से मदद मांगने पहुंचे हैं। भारत के सख्त एक्शन के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सिंध में इमरान की पार्टी पीटीआई द्वारा मुनीर के खिलाफ प्रदर्शन को रोकने के लिए इमरान से मदद मांगी गई है।

पाकिस्तान में मौजूदा हालात ठीक नहीं हैं। पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आने के बाद भारत लगातार उस पर एक्शन ले रहा है। पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। उन्हें डर है कि भारत कभी भी उन पर हमला बोल सकता है। उनकी आवाम को अपनी सेना पर भरोसा नहीं है और उनकी सेना को अपने आकाओं पर। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान के पास पहुंचे हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शहबाज और मुनीर ने इमरान खान से बड़ी मदद मांगी है।

इमरान खान से मांगी ये मदद

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने चार पूर्व सैन्य अधिकारियों को इमरान खान के पास भेजा है, ताकि वह पीटीआई को आसिम मुनीर के खिलाफ विरोध प्रद्रशन करने से रोके। बता दें पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इसरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

मुनीर और इमरान खान में है तकरार

बता दें 2019 में पुलवामा हमले के बाद तत्कालीन पीएम इमरान खान ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही आईएसआई चीफ असीम मुनीर को हटा दिया था। आईएसआई के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। इसके बाद से ही असीम मुनीर और इमरान खान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे। माना जा रहा है कि इसी दुश्मनी के चलते असीम मुनीर ने इमरान को जेल भेजने की रणनीति बनाई थी। अब वही असीम मुनीर इमरान खान से मदद मांगने को मजबूर हैं।

मदद मांगने को मजबूर सरकार

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सख्त एक्शन ने पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मचा दी है। सिंध, कराची और लाहौर जैसे इलाकों में सायरन सिस्टम, बंकर निर्माण और रेड अलर्ट ने जनता में डर पैदा कर दिया है। पाकिस्तान सरकार को डर है कि देश के अंदर विद्रोह भड़क सकता है, खासकर सिंध में पीटीआई समर्थकों और आंदोलनों से उन्हें डर है। इसलिए असीम मुनीर और शाहबाज शरीफ ने इमरान खान से मदद मांगने को मजबूर हुए हैं, ताकि वह देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को शांत करा सके।

‘हां, पाकिस्तान में पलते हैं आतंकी’, ख्वाजा आसिफ के बाद बिलावल भुट्टो ने भी कबूल किया सच

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×