For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हमने भारत से जीती 4 दिन की जंग'.., आजादी के भाषण में जमकर झूठ बोले शहबाज, पाकिस्तानियों ने फुलाई छाती

12:07 PM Aug 14, 2025 IST | Neha Singh
 हमने भारत से जीती 4 दिन की जंग     आजादी के भाषण में जमकर झूठ बोले शहबाज  पाकिस्तानियों ने फुलाई छाती
Shahbaz Sharif

Shahbaz Sharif: पाकिस्तान शेखी बघारने में माहिर है। आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) का जश्न मना रहा है। अपने मुल्क के स्वतंत्रता दिवस पर भी पाकिस्तान अपनी झूठी तरीफें करने से पीछे नहीं हटा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में अपने मुल्क की जमकर झूठी तारीफें की। शहबाज ने हाल ही में हुए भारत के साथ संघर्ष में अपनी जात बताई। उन्होंने कहा- चार दिन के संघर्ष में पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Shahbaz Sharif: आजादी पर बोले शहबाज

उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को शुभकामना देने के लिए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। शाहबाज ने लिखा, "पाकिस्तान की आजादी के 78 साल पूरे होने पर मैं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।" शाहबाज ने एक्स पोस्ट में लिखा, "मैं राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा मोहम्मद इकबाल को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्र को एक लक्ष्य के तहत एकजुट किया। उनके प्रयासों ने एक स्वतंत्र देश का निर्माण करके इतिहास की धारा बदल दी और इस तरह एक असंभव सपने को साकार किया।"

भारत-पाक संघर्ष पर क्या बोले शाहबाज?

शाहबाज ने भारत के खिलाफ एक बड़ा झूठ बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor)  के दौरान हुए संघर्ष के लिए भारत को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "भारत ने हम पर युद्ध थोपा था, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल हमारी आज़ादी की पवित्रता को मज़बूत किया है, बल्कि हमारे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना भी जगाई है, जिससे इस स्वतंत्रता दिवस का गौरव और उत्साह और बढ़ गया है।"

Shahbaz Sharif
Shahbaz Sharif

शाहबाज़ ने कहा, "अल्लाह के करम से हमारी बहादुर सेना ने अपना स्वाभिमान कायम रखा और दुश्मन के झूठे घमंड को चकनाचूर कर दिया। हमारे बहादुर सैनिकों और वायुसेना के जांबाज़ों ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।"

ये भी पढ़ें- Pakistan Independence Day: आजादी के जश्न में चली ताबड़तोड़ गोली, 3 की मौत, 64 घायल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×