For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहिद कपूर बनेंगें अश्वत्थामा, पहली बार निभाएंगे माइथोलॉजिकल हीरो का किरदार

09:38 AM Mar 20, 2024 IST | Arpita Singh
शाहिद कपूर बनेंगें अश्वत्थामा  पहली बार निभाएंगे माइथोलॉजिकल हीरो का किरदार

बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर पिछले दिनों अपनी वेब सीरीज फर्जी और तेरी बातों में उलझा जिया को लेकर चर्चा में रहें। अब एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अश्वत्थामा’ का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में एक्टर गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में शाहिद ने विक्की कौशल को रिप्लेस किया है। पहले ये फिल्म विक्की को ऑफर हुई थी और उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।

  • शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अश्वत्थामा’ का ऐलान कर दिया है।
  • पहले ये फिल्म विक्की को ऑफर हुई थी और उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।

शाहिद ने कर दिया बड़ा अनाउंसमेंट

शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म के ऐलान के बाद चर्चा में आ गए हैं, शाहिद ने अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर 19 मार्च को एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट के... दौरान फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' का ऐलान किया गया, फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

काफी महंगे बजट के साथ बनाई जाएगी यह फिल्म

फिल्म अश्वत्थामा का डायरेक्शन सचिन रवि करेंगे। फिल्म की कहानी भी सचिन ही लिख रहे हैं। वहीं फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म में कई तरह के यूनिक एंगल्स जोड़ने के प्रयास में हैं। ये एक एक्सपेंसिव फिल्म है, जो पूरे भारत में रिलीज होगी। इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के सूत्र ने इस फिल्म को लेकर कुछ खुलासे किए थे. पीपिंग मून के साथ बातचीत में सूत्र ने कहा था कि प्रोड्यूसर वाशू भगनानी और जैकी भगनानी मिलकर इस साल की शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट को बनाने में लगे हुए हैं. वो इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि ये फिल्म विजुअल रूप से बेहतरीन हो, इसे देखकर दर्शकों को वो एक्सपीरिएंस हो, जो भारत की किसी फिल्म को देखकर उन्हें न हुआ हो. इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा और इसपर ग्लोबल VFX टीम काम करेगी।

नए अवतार में देखने को मिलेंगे शाहिद

यह पहली बार होगा जब शाहिद कपूर माइथोलॉजिकल हीरो का रोल प्ले करेंगे। शाहिद ने इस फिल्म को अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मिथक और वास्तविकता धुंधली हो जाती है, जैसे अतीत और वर्तमान टकराते हैं। जब एक पुरानी कथा आधुनिक चमत्कार से मिलेगी। ‘अश्वत्थामा द सागा कंटिन्यूज’ जो अमर योद्धा और एक मैग्नम ओपस की कहानी है इसे आप मिस नहीं कर सकते, बता दें कि शाहिद अपने किरदार के लिए वो इंटेंस फिजिकल ट्रेनिंग लेंगे। शाहिद कपूर को दी जाएगी कठिन फिजिकल ट्रेनिंग

फिल्म होने वाली है बेहद खास

यह फिल्म महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कहानी पर प्रकाश डालती है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे आज भी हमारे बीच चलते हैं, जैसे ही वर्तमान समय की वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस साल की शुरुआत से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बनाने का सोच रहे हों। फिल्म मेकर आदित्य धर भी अश्वत्थामा पर एक फिल्म बनाने वाले थे, इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले करने वाले थे। हालांकि, आदित्य धर ने हाल ही में खुलासा किया कि माइथोलॉजिकल सुपरहीरो एक्शन भारतीय सिनेमा के लिए 'बहुत बड़ा' था और इसलिए, टीम ने समझा कि बजट की कमी को देखते हुए इसे बनाना अभी पॉसिबल नहीं है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×