Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहकोट : 22 साल बाद अकालियों के किले को फतेह करके कांग्रेस ने हासिल की जीत

32वीं शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को हुई वोटों की गिनती के आज पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक की गणना के दौरान अकाली भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड समेत अन्य 11 प्रतिद्वंदियों को पछाडते हुए कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने 38802 के बड़े अंतराल से जीत दर्ज करवाई

02:55 PM Jun 01, 2018 IST | Desk Team

32वीं शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को हुई वोटों की गिनती के आज पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक की गणना के दौरान अकाली भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड समेत अन्य 11 प्रतिद्वंदियों को पछाडते हुए कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने 38802 के बड़े अंतराल से जीत दर्ज करवाई

लुधियाना : पंजाब के जालंधर स्थित 32वीं शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को हुई वोटों की गिनती के आज पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक की गणना के दौरान अकाली भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड समेत अन्य 11 प्रतिद्वंदियों को पछाडते हुए कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने 38802 के बड़े अंतराल से जीत दर्ज करवाई। इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने अकालियों के किले पर 22 साल बाद फतेह हासिल की।

जालंधर के स्पोर्टस कांप्लेक्स में हुई मतगणना के उपरांत लाडी शेरोवालिया को 82 हजार 745 वोटें हासिल हुई जबकि उसके प्रतिस्पधी अकाली दल भाजपा के संयुक्त उममीदवार नायब सिंह कोहाड को 43 हजार 944 वोटें मिली। जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रत्न सिंह कक्कड और शिअद अमृतसर व बसपा के संयुक्त प्रत्याशी सुलखन सिंह को मुंह की खानी पडी। रत्न सिंह कक्कड़ को सिर्फ 1 हजार 900 वोटों से ही संतुष्टि प्राप्त करनी पड़ी। हालांकि पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान आप को इसी विस क्षेत्र से चालीस हजार से अधिक मत हासिल हुए थे।

स्मरण रहे कि शाहकोट विस सीट पंथक नेता एवं जत्थेदान अजीत सिंह कोहाड की मौत के उपरांत रिक्त हुई थी। और 28 मई को उपचुनाव के लिए शिअद व भाजपा ने अजीत सिंह कोहाड के सुपुत्र नायब सिंह कोहाड को चुनाव मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने पिछले विस चुनाव में हार का स्वाद चख चुके हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया पर ही अपना विश्वास व दांव खेला था। इनके अलावा आप व शिरोमणि अकाली दल मान ग्रुप ने भी अपने अपने उममीदवार चुनाव मैदान में उतारे हुए थे।

वर्णनीय है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दैनजर सत्ताधारी कांग्रेस व विरोधी समूह शिरोमणि अकाली दल के काफी अहम माना जा रहा था। जबकि इस हलके से अजीत सिंह कोहाड लगातार पांच बार चुनाव जीत कर पंजाब की कैबिनेट का हिस्सा बनते रहे थे। पिछले विस चुनाव में जब पंजाब भर में कांगे्रस की आंधी चली थी, तब भी जत्थेदार कोहाड अपनी सीट बचाने में सफल रहे। अब अकाली दल को पछाड कर कांग्रेस ने पंथक किले को फतेह करने में सफलता हासिल की है।

कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की इस जीत के बाद पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के कुल 78 विधायक हो गए हैं और उसको दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई है और जनता का आभार जताया है।

अकाली दल के प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रतन सिंह को तीसरे स्थान पर रहे। उनको काफी कम वोट मिले। दूसरी ओर, अकाली दल के प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि शाहकोट क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जता कर हमारी सरकार के कार्य पर मुहर लगाई है। शिरोमणि अकाली दल को शाहकोट की जनता के लिए कुछ नहीं किया, जबकि उनको यहां से लगातार जीत मिली। कैप्टन ने उनकी सरकार को दो तिहाई बहुमत मिलने पर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाहपुर उपचुनाव के नतीजे से 2019 में होनेवाले चुनाव की भी झलक मिल गई है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article