For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन लग्जरी कारों के मालिक है Shahrukh khan, 555 नंबर हैं बहुत खास..

06:48 PM Nov 02, 2023 IST | Gulshan Kumar Jha
इन लग्जरी कारों के मालिक है shahrukh khan  555 नंबर हैं बहुत खास
बॉलीवुड के खान और लोगों की जान शाहरुख का आज जन्मदिन है। उनके बारे में हो सकता है आपको कई बातें पता हो लेकिन खान के लग्जरी कारों के बारे में आपको पता है?
शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटमVII कार है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से 11 करोड़ के बीच हैं।
बॉलीवुड के खान के पास फुल फीचर लोडेड कार बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कन्वर्टिबल भी हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ के करीब हैं।
इसके साथ ही उनकेपास बीएमडब्ल्यू i8 कार भी हैं,जो 2.15 करोड़ के आसपास मिलती हैं।
खान के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास की जीएलएस कार भी हैं और इसी कंपनी का उनके पास मर्सिडीज बेंज 500 एल कार भी हैं।
साथ ही शाहरुख खान के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के लगभग हैं।
शाहरुख के पास रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी हैं और एक वैनिटी वैन भी हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपये बताई जाती हैं।
खान के बारे मेंकहा जाता हैं कि 555 उनका लकी नंबर है,जिस कारण उनकी कारों का नंबर प्लेट में ज्यादातर555 होता हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Gulshan Kumar Jha

View all posts

मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।

Advertisement
×