Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहरुख खान को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मन्नत पहुंचे कई देशों के कॉन्सल जनरल

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कला और संस्कृति जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया है।

11:50 AM May 07, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कला और संस्कृति जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दिया गया है।

बॉलीवुड के किंग
खान यानि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं।
चार साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टर अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान से एक बार फिर
बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। इस फिल्म को किंग खान के फैंस में एक अलग ही बज
बना हुआ है। इस बीच एसआरके के फैंस के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज सामने आई है।
शाहरुख खान को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है जिसके चलते एक्टर
के बंगले
मन्नतमें तमाम बड़ी हस्तियों का तांता लगा है,
जिसकी फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई
हैं।

Advertisement

हाल ही में एक्टर
ने डिप्लोमेट्स के लिए मुंबई में अपने घर मन्नत में एक पार्टी रखी थी। किंग खान की
पार्टी में में फ्रांस
, कनाडा और क्यूबेक
जैसे कई देशों के कॉन्सल जनरल शामिल हुए। इसी ग्रैंड पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने
आई हैं
, जिसमें एक्टर काफी खुश
दिख रहे हैं।

इस पार्टी की
तस्वीरें कनाडा की कॉन्सल जनरल डिएड्रा केली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की
हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा
, ‘मैं पूरी दुनिया के ऑडियंस पर किंग खान के चार्म को समझती
हूं। वॉर्म वेलकम के लिए थैंक यू शुक्रिया गौरी खान और शाहरुख खान। मैं बॉलीवुड और
कनाडा फिल्म इंडस्ट्री के बीच को-प्रॉडक्शन के नए अवसरों को और मजबूत करने की
उम्मीद करती हूं।

इसके अलावा
फ्रांस के कॉन्सल जनरल मिस्टर जीन-मार्क सेरे-चार्लेट ने पार्टी के बाद ट्वीट कर
कहा
,  मुंबई में नाइट ऑफ द हाइएस्ट अवॉर्ड (फ्रांस के सबसे
प्रतिष्ठित सिविलिन अवॉर्ड/ फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान)
, ‘लीजन ऑफ ऑनरयह टाइटल बॉलीवुड के शाह के लिए एकदम फिट है।

इस शानदार सम्मान
को पाने के बाद शाहरुख खान ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा
,’जीवन में अलग-अलग पल होते हैं जो आपको ऐसा
महसूस कराते हैं कि आप सही रास्ते पर हैं और यह उनमें से ही एक क्षण है। मैं इस
सम्मान को पाकर वास्तव में काफी खुश हूं।

बता दें 3 मई
2022 यानी ईद के मौके पर फ्रांस के विदेश मंत्री ने शाहरुख खान को इस अवॉर्ड से
सम्मानित किया। यह इवेंट ताजमहल पैलेस होटल में आयोजित किया गया था। इसके बाद फ्रांस
के कान्सल जेनरल वने यह जानकारी ट्वविटर पर शेयर की। 

 

 

Advertisement
Next Article