क्रूज़ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली क्लीन चीट, कहा- नहीं मिला कोई सबूत
शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के लिए गुड न्यूज़ है। अब आर्यन को क्रूज केस में एंटी ड्रग्स एजेंसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। बता दें, पुलिस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं आया है। जानें पूरी खबर…
02:15 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
पिछले साल तीन अक्टूबर को क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के लिए गुड न्यूज़ है। कि अब आर्यन को क्रूज केस में एंटी ड्रग्स एजेंसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। बता दें, पुलिस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं आया है। इस क्रूज़ ड्रग्स केस में शुक्रवार यानि आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 6000 पेजो की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें 14 आरोपियों के नाम सामने आए हैं।
Advertisement
आपको बता दें, ये फैसला आने के बाद एजेंसी के वरिष्ठ अफसर संजय कुमार सिंह ने कहा है, “एनसीबी को आर्यन खान और दूसरे पांच लोगों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।” इसके आगे उन्होंने ये कहा, “आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ पाया गया है। 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ कम सबूत होने की वजह से शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।
बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी ने छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस खबर को सुनने के बाद सभी को झटका लगा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था। इस केस में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। और करीब 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली गई थी।
बताया जा रहा है कि इस बीच शाहरुख खान ने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए काफी कोशिश की थी। जिसके लिए वो वकीलों से मिलते भी नज़र आए थे। वो कई बार अपनी पत्नी गौरी खान के साथ आर्यन से मिलने भी जाते थे। बता दें, आर्यन के घर आ जाने के बाद उन्होंने अपने घर मन्नत को पूरा सजा दिया था। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आर्यन का सपोर्ट किया था और साथ ही उनके सपोर्ट में पोस्ट भी करते रहते थे।
Advertisement