Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs WI: शतक जड़ने के बावजूद Shai Hope पर लगा कलंक, शर्मनाक क्लब में हुई एंट्री

02:03 PM Oct 13, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Shai Hope Test Century Record

Shai Hope Test Century Record: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ Shai Hope ने आखिरकार आठ साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन, मुश्किल हालात में उन्होंने टीम को संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।

यह शतक उनके करियर के लिए बेहद खास है, क्योंकि पिछली बार उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी बनाई थी। हालांकि, इस ऐतिहासिक शतक के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ गया, जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने साथ नहीं देखना चाहता।

Shai Hope Test Century Record: शाई होप के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement
Shai Hope Test Century Record

दरअसल, Shai Hope अब वेस्टइंडीज की ओर से दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज़्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अपने पिछले शतक के बाद 49 पारियां लीं, तब जाकर उनके बल्ले से दोबारा शतक निकला। यह एक अनचाहा रिकॉर्ड है जो उनके नाम दर्ज हो गया है।

इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के पास था, जिन्होंने 2015 से 2020 के बीच 47 पारियों में अपना अगला शतक जड़ा था। इस सूची में शिवनरेन चंद्रपॉल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

अपनी टीम की बचाई लाज

Shai Hope Test Century Record

दिल्ली टेस्ट में Shai Hope ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने जॉन कैम्पबेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज को मुश्किल हालातों से उबारते हुए भारत पर लीड हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी अच्छी बल्लेबाजी के दम पर कैरेबियाई टीम फॉलोऑन लेने के बाद पारी की हार टालने में सफल रही।

Also Read: रोहित और विराट को पीछे छोड़ Babar Azam ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

Advertisement
Next Article