For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेगैरत और दो कौड़ी का इंसान...Himanshi Khurana का किस पर फूटा गुस्सा

हिमांशी ने किसे सुनाई खरी-खोटी, बताया ‘बेगैरत और घटिया इंसान’

11:52 AM Apr 21, 2025 IST | Yashika Jandwani

हिमांशी ने किसे सुनाई खरी-खोटी, बताया ‘बेगैरत और घटिया इंसान’

बेगैरत और दो कौड़ी का इंसान   himanshi khurana का किस पर फूटा गुस्सा

पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में एक अज्ञात शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस व्यक्ति को ‘बेगैरत और घटिया इंसान’ करार दिया और कहा कि वह कलाकारों की निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल करता है। हिमांशी ने यह भी खुलासा किया कि इस व्यक्ति से उन्हें अभी भी पैसे लेने हैं।

‘बिग बॉस 13’ फेम और पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कोई म्यूजिक वीडियो या फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक गुस्से से भरा पोस्ट है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

शहनाज गिल को चुना

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हिमांशी से शहनाज गिल और आसिम रियाज में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था। चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने शहनाज को चुना। अब एक्ट्रेस का एक और बयान चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने किसी अनजान व्यक्ति को जमकर लताड़ लगाई है।

बताया “बेगैरत और घटिया इंसान”

हिमांशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बिना नाम लिए एक शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने लिखा, “पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, जो बहुत ही नीच, बेगैरत और दो कौड़ी का इंसान है। ये हमारे कलाकारों के साथ घूमता है और खुद को बड़ा दिखाने के लिए दावा करता है कि वो उन्हें काम दिलवाता है।” एक्ट्रेस का आरोप है कि यह शख्स कलाकारों की निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल करता है और नई लड़कियों को गुमराह करता है कि उसके संबंध बड़े सितारों से हैं। हिमांशी ने दावा किया कि वह काफी समय से उनके बारे में गलत बातें फैला रहा है, जिसे अब वो नजरअंदाज नहीं कर सकतीं।

“मेरे पैसे अभी भी बकाया हैं”

हिमांशी ने यह भी खुलासा किया कि इस शख्स से उन्हें अब भी पैसे लेने हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी शराफत थी कि मैंने अपने पैसे नहीं मांगे, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। मैंने इस व्यक्ति को 10-10 लाख रुपये तक उधार दिए थे। उसकी इतनी औकात नहीं है कि अब नई लड़कियों को कहे कि मैं हिमांशी को कंट्रोल करता हूं।”

कौन है वो शख्स

उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब वह लंदन में फंसा हुआ था और उसके पास टिकट तक के पैसे नहीं थे। तब हिमांशी ने उसकी मदद की थी। “नाम नहीं लूंगी, फुटेज नहीं चाहिए” हिमांशी ने पोस्ट में साफ किया कि वह इस शख्स का नाम नहीं लेंगी क्योंकि वह उसे किसी भी तरह की पब्लिसिटी नहीं देना चाहतीं। साथ ही उन्होंने बाकी कलाकारों को इस व्यक्ति से सावधान रहने की सलाह दी है। उनका यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जानने को बेताब हैं कि आखिर वह शख्स कौन है, जिसको हिमांशी ने इतनी खरी-खोटी सुना दी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×