‘शमी हैं भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज, बुमराह-सिराज नहीं हैं आस-पास’ पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को बताया भारत का सबसे बेहतरीन गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स ने भारत का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया है। रॉबर्ट्स, जो वेस्टइंडीज की मशहूर तेज गेंदबाज चौकड़ी (माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर और कॉलिन क्रॉफ्ट) का हिस्सा रहे हैं, का मानना है कि शमी की गेंदबाजी का स्तर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से काफी ऊपर है।
एक इंटरव्यू में रॉबर्ट्स ने कहा कि बुमराह भले ही ज्यादा विकेट लेते हैं, लेकिन शमी एक “कंप्लीट पैकेज” हैं। उनके मुताबिक, शमी में गेंद को दोनों तरफ स्विंग और सीम कराने की क्षमता है, और उनका नियंत्रण भी बेहद शानदार है। उन्होंने कहा, “शमी भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। बुमराह के पास शायद ज्यादा विकेट हैं, लेकिन शमी की निरंतरता और गेंदबाजी की गुणवत्ता उन्हें सबसे अलग बनाती है।”
रॉबर्ट्स ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शमी को खेलाना भारत के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने सिराज की प्रशंसा तो की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सिराज अभी शमी के स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “शमी का खेलना भारत के लिए बेहद अहम है। सिराज अभी भी शमी के आस-पास नहीं हैं।”
शमी की उपलब्धता पर सवाल
एंडी रॉबर्ट्स के इस बयान के बीच मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर भी चर्चा हो रही है। शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उनका आखिरी टेस्ट जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
चोट के बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 7 मैचों में 8 विकेट लेकर टीम को नॉकआउट तक पहुंचाने में मदद की। इसके अलावा, SMAT में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन बनाए और गेंदबाजी में 13 डॉट बॉल फेंकी।
शमी की वापसी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेगी। अब देखना होगा कि चयनकर्ता उन्हें कब और कैसे टीम में शामिल करते हैं।