Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शमिता शेट्टी ने राकेश संग ब्रेकअप के सवाल पर दिया ये हिंट, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया साझा

बॉलीवुड की एक समय पर हिट कही जाने वाली अदाकार शमिता शेट्टी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।हाल ही में शामिता और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थी।अब शमिता ने अनजान बनकर अपने रिलेशन की सच्चाई लोगों के सामने रखा हैं।

10:46 AM Jun 16, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की एक समय पर हिट कही जाने वाली अदाकार शमिता शेट्टी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।हाल ही में शामिता और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थी।अब शमिता ने अनजान बनकर अपने रिलेशन की सच्चाई लोगों के सामने रखा हैं।

बॉलीवुड की एक समय पर हिट कही जाने वाली अदाकार शमिता शेट्टी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल शमिता इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में शामिता और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थी। दरअसल बिग्ग बॉस ओटीटी से शुरू हुआ ये प्यार अब खत्म होने के कगार पर आ खड़ा हैं।  वही अभी तक अपने ब्रेकअप की खबर को दोनों में से किसी ने भी स्पष्ट नहीं किया था। लेकिन अब शमिता ने अनजान बनकर अपने रिलेशन की सच्चाई लोगों के सामने रखा हैं। 
Advertisement
शमिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये कही ये बात 
दरअसल सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी ने एक पोस्ट साझा की जो ब्रेकअप से जुड़ी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेस्ट रिलेशनशिप्स का भी अंत होता है, मगर मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं थी।” दरअसल, यह पोस्ट शमिता शेट्टी ने एक ब्रैंड के लिए की है, मगर फैंस शमिता से राकेश बापट संग ब्रेकअप को लेकर सवाल कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “मुझे मजा आ रहा है कि शमिता किस तरह मीडिया को पलटवार दे रही हैं।” इसी तरह लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे दोनों स्टार्स 
वही बात दोनों के रिलेशन की करे तो दोनों की कपल साथ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे।  दोनों का साथ में पब्लिक अपीयरेंस भी हुआ करता था।  कई बार इन्हें डिनर और लंच पार्टीज में साथ में स्पॉट किया गया।बिग्ग बॉस के घर से शुरू हुआ ये प्यार।  बाहर निकलने के बाद और परवान चढ़ने लगा था।  फैंस को भी दोनों की जोड़ी खुद पसंद आती थी।

घर की पार्टीज में भी शामिल होते थे राकेश
वही दोनों के बीच की बॉन्डिंग इस कदर बढ़ गयी थी की दोनों एक दूसरे के फॅमिली फंक्शन में भी शामिल होते हुए नजर आते थे।  व्है बिग्ग बॉस के शो में भी दोनों के रिश्तों को भरपूर प्यार मिला था।  और खुद शमिता की बहन शिल्प शेट्टी ने भी  भी इस रिश्तें को अपना लिया तह। जिस के बाद राकेश को शामिता के घरवालों के साथ भी कई बार देखा गया हैं।  
Advertisement
Next Article