Shanaya Kapoor Skin Care Tips: शनाया ऐसे रखती हैं अपनी त्वचा का ख्याल
शनाया कपूर की त्वचा को सूर्य से बचाने की टिप्स
06:17 AM Mar 26, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
हाइड्रेशन
एक कोमल और ग्लोइंग त्वचा के लिए शनाया ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पर जोर देती हैं
क्लींजिंग
अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए शनाया नॉन-ड्राईइंग फेस वॉश का उपयोग करती हैं
सनस्क्रीन
अपनी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए शनाया हमेशा सनस्क्रीन लगाती हैं
आहार
वह स्वस्थ त्वचा के लिए संतुलित आहार के महत्व पर जोर देती हैं
Advertisement