Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

“Tum Se Tum Tak” से टीवी पर वापसी कर रहे Sharad Kelkar, ज्यादा फीस पर ट्रोलर्स को दिया जवाब – बोले, ‘कमाई से जलो मत

12:23 PM Jul 09, 2025 IST | Arpita Singh

टेलीविज़न की दुनिया में एक लंबे वक्त के बाद एक जाना-पहचाना चेहरा लौट रहा है – शरद केलकर। दमदार आवाज़, शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और हर किरदार में जान डाल देने वाला ये एक्टर अब एक नए शो ‘तुम से तुम तक’ के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। लेकिन उनकी वापसी जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा उनकी फीस को लेकर भी हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शरद केलकर ने इस शो के लिए टीवी की दुनिया की सबसे मोटी फीस ली है। ऐसे में अब खुद शरद ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया है – “अगर कोई अच्छा कमा रहा है, तो जलो मत, खुश हो जाओ।”

Advertisement

कौन हैं शरद केलकर और क्यों है उनकी वापसी खास?

शरद केलकर वो नाम हैं जिन्होंने टेलीविज़न, फिल्मों और ओटीटी – तीनों ही मीडियम में अपनी खास जगह बनाई है। चाहे ‘सात फेरे’ जैसा लोकप्रिय शो हो, या फिर ‘तान्हाजी’ में शिवाजी महाराज का रॉयल अंदाज़ – शरद हर रोल में फिट बैठते हैं। अब वह शो ‘तुम से तुम तक’ के ज़रिए टीवी पर लौट रहे हैं। इस शो में शरद के साथ निहारिका चौकसे नजर आएंगी और यह 7 जुलाई 2025 से ऑन एयर होगा। शो की कहानी एक ऐसी लव स्टोरी पर आधारित है जो उम्र, सोच और सामाजिक मान्यताओं की हदें पार करती है।

मोटी फीस के रूमर्स पर शरद का करारा जवाब

शरद के कमबैक के साथ ही सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में यह बात घूमने लगी कि उन्होंने इस शो के लिए इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस ली है। इस पर जब शरद से सवाल किया गया तो उन्होंने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा –“हां, मैंने फीस ली है। इसमें गलत क्या है? शरद ने आगे कहा –“अगर कोई एक्टर अच्छा कमा रहा है, तो बाकी लोगों को जलना नहीं चाहिए, बल्कि खुश होना चाहिए। ये उसकी मेहनत और अचीवमेंट का नतीजा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक्टर को टीवी पर सिर्फ पुरानी यादों के लिए नहीं लाया जाता, बल्कि उसकी वैल्यू और टैलेंट के लिए बुलाया जाता है।

तुम से तुम तक’ क्यों चुना शरद ने?

48 साल के शरद केलकर पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने टेलीविज़न से लेकर साउथ फिल्मों और बॉलीवुड तक काम किया है। ‘तुम से तुम तक’ को लेकर शरद ने बताया कि इस शो की कहानी उन्हें बेहद इमोशनल और पावरफुल लगी। पहले उन्हें जनवरी में यह शो ऑफर हुआ था, लेकिन उनके पास दूसरे प्रोजेक्ट्स की कमिटमेंट थी। फिर मार्च में जब मेकर्स ने दोबारा अप्रोच किया, तब उन्होंने हां कह दिया। शरद ने बताया –

कहानी में दो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया के लोगों के बीच की जर्नी है। एक 19 साल की इमोशनल लड़की और एक 46 साल के बिजनेसमैन की रिलेशनशिप, जो समाज के नॉर्म्स को तोड़ती है – यही इस शो की खास बात है।

क्या है ‘तुम से तुम तक’ की कहानी?

इस शो की कहानी एक 19 साल की लड़की अनु और 46 साल के बिजनेसमैन आर्यवर्धन की लव स्टोरी पर आधारित है। अनु का किरदार निहारिका चौकसे निभा रही हैं जबकि आर्यवर्धन बने हैं शरद केलकर।

शो की कहानी न सिर्फ उम्र के फासले को पार करती है बल्कि समाज के सोचने के ढंग को भी चुनौती देती है। दोनों के बीच प्यार कैसे पनपता है, कैसे वे सामाजिक सवालों और निजी संघर्षों से जूझते हैं – यही शो का प्लॉट है।

यह शो उन रिश्तों को सामने लाता है जो अक्सर समाज की नज़रों में “अनोखे” या “गलत” माने जाते हैं, लेकिन दिल से सही होते हैं।

 

शरद के बयान ने क्यों बटोरी सुर्खियां?

शरद का ये बयान –“जलो मत, खुश हो जाओ”  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनका यह स्टैंड उन एक्टर्स और कलाकारों के लिए एक मजबूत संदेश है जो अपनी मेहनत से नाम और पैसा दोनों कमाते हैं। शरद ने यह साफ कर दिया कि सफलता और कमाई को लेकर हीन भावना नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे एप्रिशिएट करना चाहिए।

फैंस की क्या है राय?

सोशल मीडिया पर लोग शरद के इस बयान को ‘बोल्ड और पॉजिटिव’ बता रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि एक कलाकार को उसकी मेहनत और टैलेंट के लिए उतना ही मिलना चाहिए जितना वह डिजर्व करता है। एक यूजर ने लिखा –“शरद केलकर सिर्फ एक एक्टर नहीं, एक सोच हैं!”

दूसरे ने लिखा –

“किसी की कमाई से जलना नहीं चाहिए, इंस्पायर होना चाहिए।”

क्या ‘तुम से तुम तक’ बदल सकता है टीवी की परिभाषा?

जहां टीवी पर अक्सर पारंपरिक और रिपिटेटिव कंटेंट दिखाया जाता है, वहीं ‘तुम से तुम तक’ का ट्रेलर और स्टोरीलाइन कुछ नया और रिफ्रेशिंग दिखा रही है। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें भी इससे जुड़ गई हैं। शरद केलकर जैसे अनुभवी एक्टर की वापसी और एक ऐसी कहानी जो रूढ़ियों को चुनौती देती है – यह कॉम्बिनेशन टीवी को एक नया मोड़ दे सकता है।

शरद की वापसी, कहानी का दम और बोल्ड बयान – फुल पैकेज!

शरद केलकर की वापसी किसी पुरानी याद को ताज़ा करने के लिए नहीं, बल्कि एक नई सोच और ताकत के साथ हो रही है। उनके बयान ने साफ कर दिया कि वे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, अपनी बात कहने में भी उतने ही दमदार हैं। अब देखना ये होगा कि ‘तुम से तुम तक’ दर्शकों को कितना कनेक्ट कर पाता है। लेकिन एक बात तय है – शरद केलकर की एंट्री से टीवी की दुनिया फिर से गरमाने वाली है

Advertisement
Next Article