For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के 9 दिन पहनें इन 9 रंगों के शानदार आउटफिट, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

11:39 AM Oct 03, 2024 IST | Priya Mishra
shardiya navratri 2024  नवरात्रि के 9 दिन पहनें इन 9 रंगों के शानदार आउटफिट  हर कोई करेगा आपकी तारीफ

सफेद कलर अनारकली सूट

नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में इस दिन आप सफेद कलर का सूट वियर कर सकती हैं। वैसे भी व्हाइट कलर हमेशा से ही काफी रॉयल लगता है। यह आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इसलिए आप नवरात्रि के खास मौके पर अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। इस तरह का सूट आपको एक नया लुक देगा और भीड़ में भी आप इस आउटफिट में आकर्षक दिखेंगी। आप इस ड्रेस को बाजार में 3000 रुपये तक में और ऑनलाइन भी कम कीमत पर खरीद सकती हैं। आप इस आउटफिट के साथ चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वैलरी पहन सकती हैं।

 

Advertisement

हल्के रंग के शरारा सूट

नवरात्रि में नया लुक पाने के लिए आप शरारा सूट पहन सकती हैं। नया लुक पाने के लिए शरारा सूट सबसे अच्छा है और इस आउटफिट को कैसे पहनना है, इसका आइडिया आप एक्ट्रेस निकिता दत्ता के लुक से ले सकती हैं। एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने ऑरेंज शरारा सूट पहना हुआ है। ऐसी ड्रेस आपको मार्केट में मिल जाएंगी और ये 2500 से 5000 रुपये में मिल जाती हैं और आप इन्हें ऑनलाइन भी बेहद कम कीमत में खरीद सकती हैं।

 

बेबी पिंक ए-लाइन सूट

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन भी हल्के रंग का सूट पहनें। मां चंद्रघंटा खुद गुलाबी रंग के कपड़े पहनती हैं। ऐसे में इस रंग का सूट सबसे अच्छा रहेगा। मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का ड्रेसिंग सेंस हर किसी को प्रभावित करता है। जैस्मिन का यह बेबी पिंक ए-लाइन सूट इसका उदाहरण है। इस सूट की लंबी आस्तीन और वी नेक पर खूबसूरत थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई है। पैंट के निचले हिस्से पर भी कढ़ाई की गई है। अगर आप भी नवरात्रि के तीसरे दिन पूजा के लिए हल्के रंग का सूट तलाश रही हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

 

कॉफी और गोल्डन कलर का सूट

चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है। इस दिन के लिए आप गोल्डन, येलो या कॉफी कलर का चुनाव कर सकती हैं। एंकल लेंथ अनारकली सूट एक बार फिर ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये शानदार कॉफी और गोल्डन कलर का सूट आपको इस नवरात्रि पूजा में ग्लैमरस लुक देगा। सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा इस सूट को शानदार बना रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में ग्रीन कलर की कांच की चूड़ियां, चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स पहने हैं। आपका ये लुक इस नवरात्रि पूजा में सभी को इंप्रेस कर देगा।

 

Advertisement

हरे रंग की कुर्ती

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन आप हरे रंग का सूट पहन सकती हैं। एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का यह बॉटल ग्रीन, रॉयल ब्लू और गोल्डन सूट इस नवरात्रि पूजा के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हरे रंग की कुर्ती के साथ नीले रंग की स्कर्ट इस सूट को क्लासिक पीस बना रही है। स्कर्ट पर खूबसूरत गोटा वर्क है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। सूट पर बारीक मिरर और एम्ब्रॉयडरी का काम इसे हैवी लुक दे रहा है। लाइट मेकअप के साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

 

गोल्डन हैवी एम्ब्रॉयडरी गरारा सूट

नवरात्रि में षष्ठी का बहुत महत्व होता है। इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस दिन आप एक्ट्रेस डायना पेंटी का ये रॉयल लुक अपना सकती हैं। गोल्डन हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ये गरारा सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। गरारा इन दिनों ट्रेंड में है। ये काफी कंफर्टेबल लगता है। इसके साथ लॉन्ग इयररिंग्स पहनें। ध्यान रखें कि अगर आपके वी नेक पर हैवी एम्ब्रॉयडरी है तो गले में कुछ न पहनें या पतली गोल्ड चेन न पहनें।

 

रॉयल और रिच वेलवेट सूट

शारदीय नवरात्रि के दौरान मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है। चिलचिलाती गर्मी का दौर खत्म होने लगता है और गुलाबी सर्दी का दौर शुरू हो जाता है। मां कालरात्रि की पूजा के इस दिन आप वेलवेट सूट पहन सकती हैं। वेलवेट सूट काफी रॉयल और रिच लगते हैं। आप इन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर और सेम कलर दोनों ऑप्शन में चुन सकती हैं। हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ ये आपको गॉर्जियस लुक देगा।

 

अनारकली कुर्ते के साथ स्कर्ट

अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। ऐसे में आप अनारकली सूट पहन सकती हैं। अनारकली कुर्ते के साथ स्कर्ट का दौर एक बार फिर लौट आया है। यह पैटर्न आपको हमेशा किसी भी पूजा, फंक्शन और त्यौहार पर भीड़ से अलग दिखाएगा। अभिनेत्री कृति सेनन का यह सूट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। गुलाबी और सुनहरे रंग का संयोजन हमेशा बहुत क्लासिक लगता है। हल्के मेकअप और आभूषण के साथ अपने लुक को पूरा करें।

 

नवरात्रि के पहले दिन हर घर में घटस्थापना करके देवी दुर्गा की स्थापना की जाती है। इन नौ दिनों में घर में उत्सव का माहौल रहता है। दोस्त और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाते हैं और मिलकर देवी की पूजा करते हैं। देवी की चौकियां लगाई जाती हैं।

साल के सबसे बड़े त्योहारों की श्रृंखला शारदीय नवरात्रि से शुरू होती है। मां दुर्गा की स्तुति के ये नौ दिन बेहद खास होते हैं। नवरात्रि के पहले दिन हर घर में घटस्थापना की जाती है और मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। इन नौ दिनों में घर में उत्सव का माहौल रहता है। दोस्त और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाते हैं और मिलकर मां की पूजा करते हैं। मां की चौकियां लगाई जाती हैं। ऐसे में इन 9 दिनों में आपका स्टाइल बेहद खास होना चाहिए। अगर आप भी नवरात्रि के 9 दिनों में 9 अलग-अलग लुक में दिखना चाहती हैं तो ये 9 सूट स्टाइल आपके लिए ही बने हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Dutta (@nikifying)

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

View this post on Instagram

 

A post shared by Krystle Dsouza (@krystledsouza)

View this post on Instagram

 

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

ग्रीन सूट विद स्कर्ट

नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा की जाती है। यह महापूजन का दिन है और नवरात्रि का आखिरी दिन भी। इस दिन आपका लुक सबसे खास होना चाहिए। इस दिन के लिए आप अभिनेत्री सारा अली खान की तरह यह क्लासिक सूट पहन सकती हैं। सारा का यह हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ग्रीन सूट विद स्कर्ट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके साथ हैवी ज्वैलरी पहनें। मेकअप को हल्का रखने की कोशिश करें।

 

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×