Share Market Today 22 July: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, Nifty Sensex में उछाल
Share Market Today 22 July: भारतीय शेयर में गिरावट के सिलसिले के बीच आज शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बता दें कि Nifty 50 सूचकांक 75.95 अंक और 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला, BSE Sensex 327.09 अंक और 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,527.43 पर खुला। इस दौरान बैंकिंग शेयरों ने बाज़ार में बढ़त बनाई।
मिडकैप और स्मॉलकैप में उछाल
हरे निशान पर कारोबार करने के साथ ही Midcap and Smallcap शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 45 अंक और 0.08 फीसदी बढ़कर 59,514 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी Smallcap 100 इंडेक्स 80 अंक और 0.42 फीसदी बढ़कर 19.038 पर बंद हुआ।
जानें कौन रहे टॉप लूजर्स
शेयर बाजार में कई शेयरों में गिरावट दर्ज की गई तो कई शेयरों में उछाल दर्ज किया गया । बता दें कि
Sensex के शेयरों में Eternal, Trent, Tata Steel, ICICI Bank, HDFC Bank, TCS, BEL, HCL Tech, NTPC और SBI टॉप गेनर्स रहे। वहीं Tata Motors, Bajaj Finserv, Sun Pharma, M&M, Bharti Airtel, Maruti Suzuki, L&T, HUL और Asian Paints शेयर घाटे में रहे।
एशिया में शेयर बाजार
एशिया के बाजारों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। बता दें कि जापान का Nikkei 0.18 प्रतिशत बढ़ा और टोक्यो और सियोल लाल निशान पर रहे। वहीं ताइवान का भारित Index 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिण कोरिया का Kospi में 0.73 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स Index में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ALSO READ: Gold Price Today 22 July: 1 लाख के पार पहुंचा सोना, जानें प्रमुख शहरों में आज का ताजा भाव