Share Market Today 5 August: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में आया उछाल
Share Market today 5 August: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के बाद आज भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला। बता दें कि खबर लिखते समय तक NIFTY 50 सूचकांक लाल निशान में 24,720.25 पर खुला और BSE सेंसेक्स भी 72.29 अंक और 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,946.43 पर खुला। वहीं NSE पर निफ्टी 100 में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप में उतार चढ़ाव
भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के साथ ही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत का मामूली उछाल दर्ज किया गया है। वहीं निफ्टी FMCG में 0.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक 0.12 प्रतिशत और निफ्टी IT सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के साथ ही Maruti Suzuki, SBI और Dr. Reddy's Laboratories के शेयर टॉप गेनर्स रहे वहीं HDFC Bank, Reliance Industries, Hindustan Unilever (HUL), ICICI Bank और Tata Consumer Products के शेयर टॉप लूजर्स रहे।
Indusind Bank Ltd Share Price
Indusind बैंक के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 823.35 रुपये तक पहुंच गई है।
DLF Ltd Share Price

DLF के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 775.50 रुपये तक पहुंच गई है।
JSW Energy Ltd Share Price
JSW के शेयर में भी उछाल देखने के मिला है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.65 प्रतिशत का उछाल आया है और शेयर की कीमत 546.70 रुपये तक पहुंच गई है।
Godfrey Phillips India Ltd Share Price
Godfrey के शेयर में भी भारी उछाल देखने के मिला है। खबर लिखते समय तक शेयर में 9.21 प्रतिशत का उछाल आया है और शेयर की कीमत 9,811 रुपये तक पहुंच गई है।
Multi Commodity Exchange Of India Ltd Share Price

इस कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखने के मिली है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 7,788 रुपये तक पहुंच गई है।
Reliance Power Ltd Share Price
इस कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखने के मिली है। खबर लिखते समय तक शेयर में 5.00 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 45.20 रुपये तक पहुंच गई है।
Delhivery Share Price

Delhivery के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 454.05 रुपये तक पहुंच गई है।