टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शास्त्री, विराट कोहली के अधिकारों में होगी कटौती!

तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

12:32 PM Aug 14, 2018 IST | Desk Team

तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक पराजय के बाद तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार इंग्लैंड दौरे के बाद कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि संजय बांगड और श्रीधर को दौरे के बाद बोर्ड के कड़े सवालों का जवाब देना होगा। बोर्ड इन दोनों को लेकर कड़ा फैसला ले सकता है। हालांकि बोर्ड इस दौरे के खत्म होने का इंतजार करेगा। अगर टीम नाटिंघम में तीसरा टेस्ट भी हार जाती है तो इन दोनों का जाना लगभग तय हो जाएगा। लेकिन बोर्ड भावी कार्रवाई का फैसला तीसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद ही करेगा।

Advertisement

कोच रवि शास्त्री को हटाया नहीं जाएगा लेकिन टीम चयन और सहयोगी स्टाफ को लेकर उनके अधिकारों को कम किया जा सकता है। चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये टीम का चयन तीसरे टेस्ट के बाद किया जायेगा जो शनिवार को नाटिंघम में शुरू होगा। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम यह शिकायत नहीं कर सकती कि उसे तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद खिलाड़ियों ने व्यस्त कार्यक्रम और अभ्यास मैचों के अभाव की शिकायत की थी । उनसे बात करने के बाद ही हमने तय किया कि सीमित ओवरों की सीरीज टेस्ट से पहले खेली जायेंगी।

कप्तान Virat Kohli खराब प्रदर्शन के बाद भी नहीं करते हैं इन पांच खिलाड़ियों को टीम से बाहर

उन्होंने कहा कि सीनियर टीम के कहने पर ही हमने भारत ए टीम को उसी समय दौरे पर भेजा। दो सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय उस दौरे पर साथ गए। जो उन्होंने चाहा, हमने सब किया । अब नतीजे नहीं आ रहे तो बोर्ड को सवाल करने का पूरा हक है। भारत के सीरीज हारने पर शास्त्री और कोहली के अधिकारों में कटौती हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि शास्त्री और मौजूदा सहयोगी स्टाफ आस्ट्रेलिया में (2014-15 में 0-2) , दक्षिण अफ्रीका (2017-18 में 1-2) में सीरीज हारा और अब हम इंग्लैंड में बुरी स्थिति में हैं । बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जा रही है।

Advertisement
Next Article