टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sheer Outfits: गर्मियों में ऐसे स्टाइल करें शीयर आउटफिट, Bollywood Beauties से ले इंस्पिरेशन

10:14 AM May 12, 2025 IST | Arpita Singh

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का फैशन सेंस कमाल का होता है। वे हर आउटफिट में खूबसूरत दिखना अच्छे से जानती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कई तरह के डिज़ाइनर आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन अगर आप उनके हर लुक को रीक्रिएट करके बोर हो चुकी हैं, तो उनके शीयर आउटफिट्स को ज़रूर ट्राय कीजिए।

कृति सेनन ने हाल ही में लो नेकलाइन वाली पिंक कलर की शीयर ड्रेस कैरी की, जिसमें थाई-हाई स्लिट और वेस्ट एरिया में कट-आउट डिटेल्स इस लुक को और भी स्टनिंग बना रही थीं।

आउटफिट की खूबसूरत डिजाइन और फिटिंग उनके फिगर को ग्रेसफुल तरीके से हाईलाइट कर रही थी।

कृति ने अपने लुक को मैसी बन हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया, जो उन्हें बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था।

मलाइका अरोड़ा इस ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बॉडी-फिटेड इनरवियर कैरी किया, जो लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था।

मलाइका की ड्रेस में डीप नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग थी, जो उनके लुक को बेहद ग्लैमरस बना रही थी।

खुले लहराते वेवी बालों और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया।

आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस पहनी थी। इस आउटफिट में प्लंज नेकलाइन की खूबसूरत डिटेल थी, जो उनके लुक को सटल ग्लैम दे रही थी।

आलिया ने अपने इस लुक को ग्लिटरी आई मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ परफेक्टली कंप्लीट किया।

कियारा आडवाणी ने ओलिव ग्रीन कलर की शीयर ड्रेस में एक बेहद ग्रेसफुल लुक कैरी किया।

इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट की डिटेलिंग इसे ग्लैमरस टच दे रही थी, जबकि अपर एरिया को शीयर फैब्रिक से सजाया गया था।

गोल्डन कलर की ऑफ-शोल्डर शीयर ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

उनके पूरे आउटफिट में सिल्वर एंबेलिशमेंट डिटेलिंग की गई थी, जो उनके लुक को और भी ज्यादा रेडी टू पार्टी लुक बना रही थी।

Advertisement
Next Article