For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shehnaaz Gill Look: एक्ट्रेस शहनाज गिल के इन 5 स्टनिंग लुक्स को करें रीक्रिएट, लगेंगी कमाल

01:06 PM Oct 01, 2024 IST | Priya Mishra
shehnaaz gill look  एक्ट्रेस शहनाज गिल के इन 5 स्टनिंग लुक्स को करें रीक्रिएट  लगेंगी कमाल

ब्लश पिंक फ्लोरल साड़ी

शहनाज गिल की ब्लश पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी एथनिक डिलाइट लुक थी। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फ्लोरल साड़ी के बॉर्डर पर गहरे लाल और ऑलिव ग्रीन रंग के गुलाब के प्रिंट हैं। उन्होंने इसी प्रिंट के स्ट्रैपी स्पेगेटी ब्लाउज़ के साथ ड्रेप को पेयर किया। उन्होंने इस लुक के साथ चोकर नेकलेस और लटकते हुए इयररिंग्स पहने थे। आप भी अपनी फ्लोरल साड़ी में इस लुक को अपना सकती हैं।

 

Advertisement

ब्लैक सीक्विन साड़ी

शहनाज़ ने कल्कि फैशन का ऑल-ब्लैक सीक्विन ड्रेप पहना था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शहनाज़ एक पारदर्शी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने साड़ी को स्ट्रैपी सीक्विन ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी। आप भी अपनी ब्लैक साड़ी के साथ शहनाज़ के इस लुक को अपना सकती हैं।

 

मेटैलिक कांजीवरम साड़ी

फिल्मफेयर 2022 अवॉर्ड्स के लिए शहनाज गिल ने गोल्डन और ग्रीन मैटेलिक कांजीवरम साड़ी पहनी थी। खूबसूरत ड्रेप में प्राकृतिक चमक थी, जिससे दिवा ग्लैमरस दिख रही थी। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने स्टडेड नेकलेस और स्टेटमेंट इयररिंग्स चुने। इस लुक में शहनाज ने अपने बालों को सिंपल बन में बांधा हुआ था। साथ ही उन्होंने मेकअप को लाइट रखा और लिप्स के लिए न्यूड शेड चुना।

 

पेस्टल ग्रीन कंटेम्पररी लहंगा

शहनाज ने हाउस ऑफ नीता लुल्ला के खूबसूरत पेस्टल ग्रीन कंटेम्पररी लहंगे में एक शानदार स्टेटमेंट लुक तैयार किया। अभिनेत्री के लहंगे में नीले, लाल, गुलाबी, पीले और हरे रंग के हैवी फ्लोरल प्रिंट हैं। जो उनके आउटफिट की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे थे। आउटफिट में लंबी बैलून स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन थी। शहनाज ने एक कलरफुल नेकपीस, इयररिंग्स और एक अंगूठी पहनी थी। साथ ही, उन्होंने अपना मेकअप काफी सिंपल रखा और अपने होठों के लिए न्यूड शेड चुना।

 

Advertisement

शहनाज गिल जब बिग बॉस में आई थी तो लोगों को उनका चुलबुला अंदाज काफी पसंद आया था। बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज ने अपनी फिटनेस पर काम किया और खूबसूरत होने के साथ-साथ खुद को बोल्ड भी बनाया। पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से फैन्स का दिल जीत लिया है।शहनाज गिल का फैशन सेंस काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस आज जो भी पहनती हैं, उसमें बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। लोगों को शहनाज का इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न लुक भी काफी पसंद आता है। आइए आपको शहनाज गिल के सात स्टाइलिश लुक दिखाते हैं, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

रेड कार्पेट साड़ी लुक

इस साड़ी में शहनाज का दिलकश अंदाज देखने से ज़्यादा खूबसूरत और क्या हो सकता है? उनका साड़ी लुक कुछ ऐसा है जिसे वह शायद ही कभी पहनती हैं, लेकिन जब भी वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आती हैं तो हम उनके लुक को मिस कर देते हैं क्योंकि वे देखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं। कम से कम जूलरी, खुले बाल और हल्के मेकअप के साथ, वह हमें ऐसे फैशन मोमेंट्स दे रही हैं जिन्हें हम मिस नहीं कर सकते या जिनके लिए कोई बहाना नहीं बना सकते।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×