विश कन्या बन बोल्ड लुक में नज़र आएंगी Sherlyn Chopra, अपने लुक पर दिया ऐसा बयान
शर्लिन चोपड़ा का विष कन्या अवतार, डबल रोल में मचाएंगी धमाल
एकता कपूर को लेकर शर्लीन ने दिया बयान
वहीं उन्होनें इस बात-चीत के दौरान एकता कपूर को लेकर भी कई बातें कहीं,इस इंटरव्यू को शुरु करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की, उन्होनें कहा, सबसे पहले मैं एकता कपूर जी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे पौरशपुर सीजन 3 में डबल रोल निभाने का मौका दिया। पौरशपुर सीजन 2 में मैंने महारानी स्नेहलता का किरदार निभाया था। पौरशपुर सीजन 3 में मैं सिर्फ महारानी स्नेहलता का ही किरदार नहीं निभा रही हूं बल्कि विषकन्या भूमिका का भी किरदार निभा रही हूं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे एक ऐतिहासिक वेब सीरीज में डबल धमाका करने का शानदार मौका मिला।
आपको अपने किरदार में सबसे चुनौतीपूर्ण क्या लगा?
महारानी स्नेहलता बहुत जिद्दी और महत्वाकांक्षी हैं और मेरे लिए उनसे रिश्ता बनाना बहुत मुश्किल नहीं था क्योंकि मैं भी उनकी तरह जिद्दी और महत्वाकांक्षी हूँ। अगर विषकन्या भूमिका की बात करें तो वो बहुत बहादुर हैं और उनके अंदर कम से कम एक हज़ार साँपों का ज़हर है। मेरे अंदर वो ज़हर नहीं है, लेकिन जब समय आता है तो मैं नागिन की तरह डंस सकती