शिखर धवन भारतीय टीम से हो सकते हैं बाहर, लगातार तीन मैचों में महज 27 रन बनाए
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को जीतने के बाद भी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परेशानी अभी भी बनी हुई है।
09:18 AM Aug 07, 2019 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को जीतने के बाद भी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परेशानी अभी भी बनी हुई है। काफी लंबे समय से भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या चल रही है जिस पर अब एक और बल्लेबाजी पोजिशन की परेशानी आ गई है।
Advertisement
दरअसल हम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं। भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन को क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा खतरनाक जोड़ी के नाम से जाना जाता है। लेकिन लंबे समय से शिखर धवन अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी धवन का बल्ला शांत रहा है। मैदान पर वह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विश्व कप 2019 के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी उसके बाद उन्होंने इस सीरीज में वापसी की है। लेकिन वापसी के बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में धवन तीन रन बनाकर आउट हो गए।
धवन को वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओशाने थॉमस ने अपना शिकार बनाया। इस सीरीज के पहले दो टी20 मैचों में धवन ने 1 और 23 रन बनाए थे। इस टी20 सीरीज के तीनों मैचों में धवन ने महज 27 रन ही बनाए हैं।
इस साल टी20 में शिखर धवन ने प्रदर्शन कुछ खास नहीं किया है। 2019 में धवन ने अबत टी20 क्रिकेट में 7 मैच खेलते हुए 15 की औसत से मात्र 105 रन ही बनाए हैं। धवन लगातार पारी ओपन करते हुए असफल हो रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले दो मैच में रन बनाने के बावजूद भी तीसरे मैच में जगह दी गई लेकिन इस मौके को भी धवन ने गवा दिया।
टी20 में लगातार खराब फॉर्म के चलते धवन की जगह अब भारतीय टीम में खतरे में दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन दे रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में धवन को शामिल किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धवन वनडे सीरीज में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।
Advertisement