Shivsena Dispute: निर्वाचन आयोग पांच जनवरी को सुनेगा ठाकरे-शिंदे गुट की दलीलें
निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के परस्पर विरोधी गुटों की दलीलें सुनने के लिए सोमवार को पांच जनवरी की तारीख तय की।
07:27 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के परस्पर विरोधी गुटों की दलीलें सुनने के लिए सोमवार को पांच जनवरी की तारीख तय की।दोनों गुटों के वकीलों ने सोमवार को एक सुनवाई के दौरान पार्टी के नाम एवं चिह्न पर दावा करने के लिए प्रतिद्वंद्वी समूहों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की पड़ताल के लिए और समय मांगा।
Advertisement
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और महेश जेठमलानी पूर्ण निर्वाचन आयोग के समक्ष क्रमशः ठाकरे गुट और शिंदे गुट की ओर से पेश हुए।शिवसेना का ठाकरे गुट कहता रहा है कि वह दूसरे गुट को मान्यता नहीं देता है।ठाकरे गुट से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम किसी समूह को मान्यता नहीं देते। शिवसेना वहीं है, जहां ठाकरे हैं।
आयोग ने पिछले महीने शिवसेना के गुटों से कहा था कि वे पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपने दावे के समर्थन में 23 नवंबर तक नए दस्तावेज पेश करें।इसने यह भी कहा था कि वह आयोग को सौंपे गए दस्तावेजों का एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान करें।अक्टूबर में एक अंतरिम आदेश में, आयोग ने दोनों गुटों को पार्टी के नाम या उसके ‘धनुष और तीर’ चिह्न का उपयोग करने से रोक दिया था।बाद में, इसने ठाकरे गुट को ‘शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ और शिंदे गुट को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दिया था।
Advertisement