For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अयोध्या से आया हैरतअंगेज मामला : PM मोदी और CM योगी की तारीफ करने पर पति हुआ आग बबूला, पत्नी को दे दिया तीन तलाक

12:48 AM Aug 23, 2024 IST | Shera Rajput
अयोध्या से आया हैरतअंगेज मामला   pm मोदी और cm योगी की तारीफ करने पर पति हुआ आग बबूला  पत्नी को दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरतअंगेज मामला आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के कारण उसके पति ने जलाने की कोशिश की और तीन तलाक दे दिया।
दिसंबर 2023 में हुआ था निकाह
बहराइच की निवासी मरियम का निकाह अयोध्या के दरवाजा निवासी अरशद के साथ दिसंबर 2023 में हुआ था। दोनों खुशी से साथ रह रहे थे और सब कुछ ठीक चल रहा था। मरियम को अपना ससुराल अयोध्या बहुत पसंद आ रहा था। यहां का वातावरण, माहौल, और आबो हवा से वह बहुत खुश थी।

PM मोदी और CM योगी की तारीफ करने पर पति हुआ आग बबूला
मरियम ने अयोध्या के वातावरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी। यह बात उसके पति अरशद को नागवार गुजर गई।
पत्नी को जलाने की कोशिश की
अरशद इस बात पर आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में आकर मरियम के ऊपर गर्म दाल फेंक दी। इससे भी संतोष नहीं मिला तो उसने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया।
जब मैं अयोध्या शहर आई तो मुझे बहुत अच्छा लगा - पत्नी मरियम
मरियम ने कहा कि मैं गांव की रहने वाली हूं। जब मैं अयोध्या शहर आई तो मुझे बहुत अच्छा लगा। इसलिए मैं अपने पति से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर रही थी। इस पर वह गुस्सा हो गए और मुझसे झगड़ा करके घर से निकाल दिया। लोगों ने सुलह करा कर मुझे दोबारा अपने पति के पास भेजा लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करने लगे। मेरे ऊपर गर्म दाल डालकर जलाने की कोशिश की और तीन तलाक कह दिया।
मैंने अपने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ की , कोई पाप नहीं किया - मरियम
मरियम का कहना है कि उसने कोई गुनाह नहीं किया है। अपने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ की है, कोई पाप नहीं किया है। मरियम न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। वह सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रही है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×