Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 18 में चौंकाने वाला एविक्शन, सलमान खान ने थमाया बाहर का टिकट

बिग बॉस 18 में एक बार फिर 23 नवंबर को एक और वीकेंड का वार देखने को मिलेगा। हालांकि, टीवी पर एपिसोड के प्रीमियर से पहले उस प्रतियोगी के बारे में जान लें जो इस हफ्ते बीबी हाउस से बाहर हो जाएगा।

04:39 AM Nov 24, 2024 IST | Anjali Dahiya

बिग बॉस 18 में एक बार फिर 23 नवंबर को एक और वीकेंड का वार देखने को मिलेगा। हालांकि, टीवी पर एपिसोड के प्रीमियर से पहले उस प्रतियोगी के बारे में जान लें जो इस हफ्ते बीबी हाउस से बाहर हो जाएगा।

बिग बॉस सीजन 18 में जहां धीरे-धीरे नए चेहरों की एंट्री हो रही है, वहीं पिछले छह हफ्तों में कई पुराने खिलाड़ियों का सफर शो से खत्म हो रहा है। शहजादा धामी से लेकर नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते तक कई प्रतियोगी इस शो को अलविदा कह चुके हैं। छह हफ्तों में घर के कई सदस्यों के आपसी समीकरणों में भी बदलाव देखने को मिले। एक तरफ जहां शिल्पा शिरोडकर बार-बार अपने दोस्त करणवीर मेहरा पर प्यार से वार कर रही हैं और उनका भरोसा तोड़ रही हैं, वहीं अब विवियन डीसेना के ग्रुप में अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और एलिस कौशिक का भरोसा भी डगमगाने लगा है। हालांकि हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होने वाला है। कौन है वो शख्स जिसका सफर इस हफ्ते बिग बॉस में खत्म हो गया, आइए जानते हैं।

इस हफ्ते कौन होगा एलिमिनेट?

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज आने के बाद अब कुल 19 प्रतियोगी ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ रहे हैं। पिछले हफ्ते जहां बिग बॉस ने एक भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया और उन्हें अपना गेम दिखाने का एक और मौका दिया, वहीं इस हफ्ते रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने वाला है।

एलिस कौशिक होंगी बाहर!

बिग बॉस 18 के एक न्यूज पेज ने एलिमिनेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस हफ्ते का पहला नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है। घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड सात प्रतियोगियों में से, जिस कंटेस्टेंट की यात्रा इस सप्ताह समाप्त हो गई है, वह एलिस कौशिक हैं। ‘पांड्या स्टोर’ फेम एक्ट्रेस को उनके दोस्तों को छोड़कर लगभग सभी हाउसमेट्स द्वारा नॉमिनेट किया गया था, इसलिए, वह इस सप्ताह शो को अलविदा कह देंगी।

गलत साबित हुई बिग बॉस की भविष्यवाणी

इस बार मेकर्स ने शुरुआत में ही बता दिया था कि सलमान खान के रियलिटी शो में प्रतियोगी न सिर्फ वर्तमान में होंगे, बल्कि उनके अतीत के कई राज खुलेंगे और उनका भविष्य भी बताया जाएगा। एलिस कौशिक और विवियन डीसेना बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले अंतिम दो प्रतियोगी थे और बिग बॉस ने भविष्यवाणी की थी कि ये दोनों टॉप 2 फाइनलिस्ट होंगे। हालांकि बिग बॉस की ये भविष्यवाणी एक मामले में गलत साबित हुई।

ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा से अच्छी दोस्ती

जब एलिस इस शो में आईं तो उनकी ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से काफी अच्छी दोस्ती हो गई। जैसे-जैसे समय बीतता गया अविनाश और ईशा ने उन्हें अपने साथ रखा, लेकिन जब भी किसी पावर या प्राथमिकता की बात आई तो उन्होंने एक्ट्रेस को किनारे कर दिया, जिसकी वजह से उनका गेम बहुत कमजोर लग रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article