Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणबीर कपूर की वजह से अटकी लव रंजन की फिल्म, सेट पर आग लगने से भी हुआ नुकसान

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म को पूरा करने के लिए सिर्फ एक गाने को शूट होना बाकि था। लेकिन कुछ दिन पहले फिल्म के सेट पर आग लगने से मेकर्स को नुकसान तो हुआ ही अब फिल्म की शुटिंग भी अटक गई है।

03:07 PM Aug 05, 2022 IST | Desk Team

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म को पूरा करने के लिए सिर्फ एक गाने को शूट होना बाकि था। लेकिन कुछ दिन पहले फिल्म के सेट पर आग लगने से मेकर्स को नुकसान तो हुआ ही अब फिल्म की शुटिंग भी अटक गई है।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर
की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म को पूरा करने के लिए
सिर्फ एक गाने को शूट होना बाकि था। लेकिन कुछ दिन पहले फिल्म के सेट पर आग लगने
से मेकर्स को नुकसान तो हुआ ही अब फिल्म की शुटिंग भी अटक गई है। रणबीर कपूर इन
दिनों गुड़गांव में अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं।

बढ़ गई लव रंजन की
मुश्किलें-

Advertisement

हाल ही में कुछ दिन पहले लव
रंजन की अपकमिंग फिल्म के सेट पर आग लग गई थी। फिल्म के मेकर्स उस नुकसान से तो
ऊबर गए लेकिन अब उनके सामने नई परेशानी आ खड़ी हुई है। आग लगने की वजह से फिल्म के
एक गाने का शूट रह गया है। फिल्म के लीड रणबीर कपूर के पास अब बिल्कुल भी समय है।
ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार
पहले सेट पर हुए
आग हादसे के कारण फिल्‍म की शूटिंग में देरी हो गई। उसके बाद रणबीर के
एनिमलके साथ डेट्स थे। इसलिए उन्‍हें उस शूटिंग के लिए जाना पड़ा। अब लव रंजन की
फिल्‍म बाद में कंप्‍लीट होगी।

आपको बता दें कि कुछ
दिनों पहले लव रंजन की फिल्‍म का एक यूरोपियन शेड्यूल था और अब सिर्फ एक स्‍पेशल गाने
की शूटिंग करनी बाकि है। मगर आखिरी समय में ही कई अड़चनें सामने आ गई हैं। यहां तक
कि हाल ही में श्रद्धा भी बीमार पड़ गई थीं। इस वजह से भी शूटिंग प्रभावित हुई थी।
वैसे फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चे में है। फिल्म के सेट से लीक
फोटोज, वीडियोज देखकर लोग इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इसके साथ
पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी दिखाई देगी जिसे लेकर इन दोनों
एक्टर्स के फैंस काफी उत्साहित है।

वहीं, रणबीर कपूर
की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में एक्टर की फिल्म शमशेरा बड़े पर्दे पर
रिलीज हुई थी। जो बाक्स आफिस पर फ्लाप साबित हुई है। फिलहाल रणबीर पटौदी पैलेस में
संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल की शूटिंग में व्यस्त है। वैसे रणबीर
एनिमलको लेकर बहुत उत्‍साहित हैं। इसके बारे में उन्‍होंने
बताया है कि इस फिल्‍म में वह अपने करियर का सबसे क्रूर किरदार निभा रहे हैं। उनके
साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। एनिमल में पहली बार रणबीर कपूर बड़े पर्दे
पर रश्मिका मंदाना संग दिखाई देने वाले है।

Advertisement
Next Article