टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप स्थगित, ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता भी रद्द

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था

09:03 PM Mar 06, 2020 IST | Desk Team

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नई दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को मई तक स्थगित कर दिया जबकि तोक्यो में ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी।
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था। ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा का आयोजन 16 अप्रैल से होना था।
विश्व कप का आयोजन अब ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्सों में किया जायेगा।आईएसएसएफ ने बयान में कहा कि विश्व कप को दो हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें राइफल और पिस्टल स्पर्धायें पांच से 12 मई 2020 तक जबकि शाटगन स्पर्धायें दो से नौ जून 2020 तक करायी जायेंगी। 
यह फैसला तब लिया गया जब टूर्नामेंट के आयोजक भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इसे स्थगित करने का प्रस्ताव आईएसएसएफ के समक्ष पेश किया। सरकार ने कोरोना वायरस से बचने की मुहिम में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश जैसे चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान और ईरान से यात्रियों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी है।
 इन हालात को ध्यान में रखते हुए आईएसएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से आंतरिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समय सीमा को बढ़ाने का अनुरोध भी किया ताकि सभी निशानेबाजों को खेलों में प्रवेश करने का बराबरी का मौका मिले। 
आईएसएसएफ ने कहा कि अगर आईओसी इसे मंजूरी दे देता है तो जर्मनी के म्यूनिख में विश्व कप और अजरबेजान के बाकू में विश्व कप से भी ओलंपिक क्वलीफिकेशन का नतीजा प्रभावित हो सकता है। खेल की शीर्ष संस्था ने कहा कि यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि सभी क्वालीफिकेशन कोटा स्थान योजना के अनुसार 31 मई 2020 तक निर्धारित किये जायेंगे। 
एनआरएआई में एक अधिकारी ने कहा कि 22 देशों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा कि गुरूवार रात तक यह संख्या 22 देश थी जिन्होंने हटने का फैसला किया, उन्होंने वीजा के लिये फिर से आवेदन भी कर दिया है।
सरकार के दिशानिर्देशों में यह भी लिखा हुआ है कि उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया जायेगा जिन्होंने 2020 में इन प्रभावित देशों का दौरा किया है। 
दिल्ली विश्व कप में राइफल/पिस्टल और शाटगन की प्रतियोगितायें आयोजित की जानी थी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हालिया हफ्तों में दुनिया भर में कई खेल प्रतियोगितायें या तो रद्द कर दी गयी हैं या फिर इन्हें स्थगित कर दिया गया है।
Advertisement
Next Article