राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने इजरायली लोगों को हनुक्काह पर्व पर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,इजरायल के लोगों को छग हनुक्काह की बधाई। हनुक्काह और दिवाली त्योहार भारत और इजरायल के बीच साझा सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाते हैं
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘इजरायल के लोगों को छग हनुक्काह की बधाई। हनुक्काह और दिवाली त्योहार भारत और इजरायल के बीच साझा सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाते हैं। दोनों ही त्योहार बुराई पर अच्छाई के प्रतीक हैं।’’
Chag Hanukkah Sameach to the people of Israel. The festivals of Hanukkah and Diwali depict yet another cultural affinity shared by India and Israel, celebrating light and the victory of good over evil. @netanyahu
Advertisementराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के लोगों को छग हनुक्काह त्योहार की बधाई दी। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह त्योहार इजरायली लोगों के जीवन में खुशहाली लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्योहार की तुलना दीवाली से करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा,‘‘हनुक्काह रोशनी का त्योहार इजरायल के सभी लोगों के लिए है। यह आपके जीवन में खुशी लाए। मैं इस त्यौहार के अवसर पर आप सभी की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं।’’To all the people of Israel, may this #Hanukkah, the festival of lights, bring joy in your hearts. I wish you all happiness and prosperity on this festive occasion. @PresidentRuvi
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2019
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2019
गौरतलब है कि इजरायल का यह महत्वपूर्ण त्योहार आठ दिनों तक चलता है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन को भी टैग किया जबकि पीएम मोदी ने इस संदेश को ट्वीटर पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग किया है।Advertisement

Join Channel