W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Varun Dhawan की ये हरकत नहीं आई थी Shraddha Kapoor को पसंद, Actress ने बुरी तरह पिटवाया

श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को क्यों पिटवाया?

06:44 AM Dec 24, 2024 IST | Damini Singh

श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन को क्यों पिटवाया?

varun dhawan की ये हरकत नहीं आई थी shraddha kapoor को पसंद  actress ने बुरी तरह पिटवाया
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ये दोनों बचपन के दोस्त हैं और अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जो काफी हिट भी रही हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस काफी पसंद करती है, लेकिन अब वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि श्रद्धा कपूर ने एक बार उन्हें बुरी तरह से पिटवाया था।

प्रपोजल किया था रिजेक्ट

दरअसल, वरुण धवन एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उनसे श्रद्धा के प्रपोजल वाली बात पर सवाल किया गया। एक्टर से पूछा गया कि आखिर उन्होंने श्रद्धा कपूर के प्रपोजल को क्यों रिजेक्ट किया था? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि श्रद्धा ने यहां तक की स्टोरी बताइए है अब आगे की स्टोरी मैं बताऊंगा। उन्होंने कहा, ‘जब श्रद्धा ने उन्हें प्रपोज किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल की थी। अब आप ही बता दो की 8 साल के कौन से बच्चे को प्यार होता है। श्रद्धा ने मुझसे कहा था कि मैं जो कहूंगा तुम्हें मुझे उसका उल्टा कहना पड़ेगा और जब उसने प्रोपोज किया तो मैंने प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उसके बाद मेरे साथ जो किया वो बेहद हैरान करने वाला था।’

श्रद्धा ने वरुण को पिटवाया

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद श्रद्धा ने मुझे एक पार्टी में इनवाइट किया पार्टी में श्रद्धा ने फ्रॉक पहन रखी थी। श्रद्धा ने मेरे पास तीन लड़कों को भेजा, जो मेरे ही उम्र के छोटे बच्चे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुमने श्रद्धा की प्रपोजल को क्यों रिजेक्ट किया। इसके बाद वो मुझे मारने लगे, मैं भी उनको पिटा और फिर वहां से भाग गया। इसके बाद मेरी मुलाकात श्रद्धा से तब हुई जब हम लगभग 14 से 15 साल के थे। मैं उनसे उनके स्कूल में मिला और तब तक श्रद्धा बेहद खूबसूरत हो चुकी थी। उसके बाद हमारे बीच फिर से दोस्ती हुई और जो अभी तक बरकरार है हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

वरुण को पसंद करती थीं Shraddha

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह 8 साल की थी तो वो वरुण को पसंद करती थी। एक बार वो उन्हें एक पहाड़ी पर ले गईं। जहां ले जाकर उन्होंने वरुण को प्रपोज किया था, लेकिन वरुण धवन ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद की कहानी अब एक्टर ने बताई है। वरुण ने आगे यह भी कहा कि इसके आगे की कहानी अब श्रद्धा से पूछ लें। श्रद्धा और वरुण को आखिरी बार फिल्म ‘Stree 2’ में देखा गया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×