Shraddha Kapoor Saree Looks: श्रद्धा के ये साड़ी लुक्स किसी को भी कर देंगे मंत्रमुग्ध
श्रद्धा की टिश्यू और रेड साड़ी के लुक्स हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल चॉइस
06:43 AM Mar 31, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
एक एलिगेंट लुक के लिए आप श्रद्धा जैसी सिंपल ब्लू सेटिन साड़ी पहन सकती हैं
इस साड़ी लुक के साथ श्रद्धा ने चोकर नेकलेस स्टाइल किया है
एक ट्रेडिशनल लुक के लिए श्रद्धा की ये रेड साड़ी परफेक्ट है
इस येलो साड़ी में श्रद्धा कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं
इस लुक के साथ उन्होनें मांग टिका स्टाइल किया है और पोटली केरी की है
इस पिंक स्टाइलिश साड़ी में श्रद्धा काफी आइकोनिक लुक दे रही हैं ब्राउन बो बेल्ट
इस साड़ी लुक के साथ उन्होंने ब्राउन बो बेल्ट स्टाइल किया है
श्रद्धा कपूर इस टिश्यू साड़ी में बहुत सुन्दर लग रही हैं
Advertisement