Shraddha Kapoor की झोली में गिरी एक और बड़ी फिल्म, इस बहादुर लड़की के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस
हसीना पारकर में रिलय लाइफ किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही पर्दे पर एक और रिलय लाइफ किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इस बार में आंतकियों से लौहा लेने वाली बहादुर लड़की रुखसाना कौसर के किरदार में नजर आ सकती हैं।
02:05 PM Nov 29, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने क्यूटनेस और सादगी की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बन जाती है। श्रद्धा की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेकरार रहते हैं। श्रद्धा कपूर वैसे तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं लेकिन फिर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी वजह से एक्ट्रेस की हर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। वहीं श्रद्धा से जुड़ी हर बात जानने के लिए उनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड रहते हैं।
Advertisement

वहीं श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अदाकारा इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि एक्ट्रेस की झोली में एक बड़ी फिल्म गिर गई है जिसमें वो एक बार फिर रियल लाइफ किरदार निभाती नजर आएंगी। इससे पहले एक्ट्रेस ने रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म हसीन पारकर में अहम रोल निभाया था।
Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर अपने आगामी प्रोजेक्ट में एक बहादुर कश्मीरी लड़की का रोल प्ले करती दिखेंगी। फिलहाल फिल्म को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में श्रद्धा एक बहादुर कश्मीरी लड़की रुखसाना कौसर की भूमिका निभाने वाली हैं। रुखसाना वही लड़की है जिसने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी को मार डाला था। जिसके बाद वो रातों-रात हीरो बन गई थी।

आपको बता दें कि कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाली रुखसाना कौसर के घर 27 सितंबर, 2009 की एक रात लश्कर के आतंकवादी घुस गए थे। हालांकि लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाई साथ मिलकर एक आतंकी की एके-47 छीन कर गोली मार दी थी। हालांकि बाद में आंतकियों ने गन छीन कर रुखसाना को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रुखसाना की बहादुरी जमकर तारीफ हुई थी।

खबरों के मुताबिक, फिल्म मेकर इस फिल्म के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे जो स्क्रीन पर 20 साल की लड़की की तरह दिखे और रुखसाना के किरदार में एकदम फिट बैठ सके। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि श्रद्धा कपूर इस रोल में फिट हो सकती है तभी उन्हें फिल्म में शामिल किया गया है। मगर अभी तक मेकर्स और श्रद्धा कपूर की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Advertisement