W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shraddha Murder Case : हमले के बाद बढ़ाई गई आफताब की सुरक्षा, तिहाड़ जेल में होगी अफसरों की मीटिंग

श्रद्धा वॉल्कर मर्डरShraddha (Walker murder case) केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) पर हमले की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन अलर्ट हो गया है।

10:40 AM Nov 29, 2022 IST | Desk Team

श्रद्धा वॉल्कर मर्डरShraddha (Walker murder case) केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) पर हमले की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन अलर्ट हो गया है।

shraddha murder case   हमले के बाद बढ़ाई गई आफताब की सुरक्षा  तिहाड़ जेल में होगी अफसरों की मीटिंग
Advertisement
श्रद्धा वॉल्कर मर्डरShraddha (Walker murder case) केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) पर हमले की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार शाम को आफताब की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है।
Advertisement
 मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला किया 
बता दे कि पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के बाद एफएसएल टीम (FSL team) आफताब को लेकर बाहर निकली थी। तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। हमला होने पर एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी।
दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया 
Advertisement
डीसीपी (DCP) रोहिणी ने बताया कि हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम के रहने वाले दो लोगों कुलदीप ठाकुर (Kuldeep Thakur) और निगम गुर्जर (Nigam Gurjar) को हिरासत में लिया गया है। ये लोग एक कार में आए थे। हमने कार बरामद कर ली है. 3-4 लोग थे।पूछताछ के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटनाक्रम में किसी को चोट नहीं आई। जेल वैन पूरी तरह सुरक्षित है। हमने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×