For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, दिलदार ने आदिवासी युवती की हत्या कर शव के दर्जनों टुकड़े किए

झारखंड के साहिबगंज में दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी वारदात अंजाम दी गई है। आदिम जनजाति की 22 वर्षीया रबिता पहाड़िन की हत्या उससे लव मैरिज करने वाले दिलदार अंसारी ने कर दी और कटर से शव के दर्जनों टुकड़े कर दिए। उसने शव के टुकड़े जहां-तहां फेंक दिए। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा।

01:15 AM Dec 19, 2022 IST | Shera Rajput

झारखंड के साहिबगंज में दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी वारदात अंजाम दी गई है। आदिम जनजाति की 22 वर्षीया रबिता पहाड़िन की हत्या उससे लव मैरिज करने वाले दिलदार अंसारी ने कर दी और कटर से शव के दर्जनों टुकड़े कर दिए। उसने शव के टुकड़े जहां-तहां फेंक दिए। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा।

झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात  दिलदार ने आदिवासी युवती की हत्या कर शव के दर्जनों टुकड़े किए
झारखंड के साहिबगंज में दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी वारदात अंजाम दी गई है। आदिम जनजाति की 22 वर्षीया रबिता पहाड़िन की हत्या उससे लव मैरिज करने वाले दिलदार अंसारी ने कर दी और कटर से शव के दर्जनों टुकड़े कर दिए। उसने शव के टुकड़े जहां-तहां फेंक दिए। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने कुत्तों को इंसान का मांस खाते देखा।
Advertisement
दिलदार पहले से शादीशुदा था और करीब एक माह पहले रबिता से दूसरी शादी की थी। पुलिस ने दिलदार को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में दिलदार के घरवाले भी साझीदार बताए जा रहे हैं। परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे। पुलिस ने अब तक रबिता के शव के 20 से ज्यादा टुकड़े बरामद किए हैं। इनमें से कुछ टुकड़े बोरिया थाना अंतर्गत गौरीपुर के एक मकान से बरामद किए गए। यह मकान दिलदार अंसारी के किसी रिश्तेदार का बताया जाता है।
रबिता के पिता के मुताबिक, 17 दिसंबर शनिवार को दिलदार अंसारी ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी लापता है। शंका होने पर उन्होंने बोरिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी तो छानबीन शुरू हुई।
शनिवार की रात बोरियो संथाली पंचायत के मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी के पुत्र मनोज दास ने पुलिस को सूचना दी कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास कुछ मानव अंग मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। कुछ लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस जहां मानव शरीर का टुकड़ा मिला, उससे करीब तीन सौ मीटर दूर बंद पड़े मकान में पहुंची। बंद मकान से बोरे में मांस के टुकड़े और हड्डियां बरामद की गईं। पुलिस रविवार देर शाम तक कई स्थानों पर शव के टुकड़ों की तलाश करती रही। युवती का सिर अब तक नहीं मिल पाया है।
Advertisement
रबिता साहेबगंज के डोडा पहाड़ की रहने वाली थी। उसने दिलसार अंसारी से महीने पहले ही लव मैरिज की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में दिलदार के कई रिश्तेदारों को सहभागी माना है। पुलिस ने उसके पिता मो. मुस्तकिम अंसारी, मां मरियम खातून, पहली पत्नी गुलेरा अंसारी, भाई अमीर अंसारी, महताब अंसारी सहित कई अन्य से पूछताछ की है। इनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि दिलदार अंसारी के मामा मो. मोईनुल अंसारी के घर से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। आदिम जनजाति के लोग इसे लेकर गुस्से में हैं। तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×