Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shreyas Iyer ने PBKS को दिलाई शानदार जीत, लेकिन Slow over rate के चलते लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

शानदार जीत के बाद श्रेस अय्यर पर लगा जुर्माना

07:41 AM May 01, 2025 IST | Juhi Singh

शानदार जीत के बाद श्रेस अय्यर पर लगा जुर्माना

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) के चलते भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा है। यह जुर्माना आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लगाया गया है। मैच रेफरी ने तय समय में ओवर पूरे न करने पर अय्यर को दोषी पाया, और चूंकि यह उनकी पहली गलती थी, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपये में से जो भी राशि कम हो, उतने का जुर्माना लगाया गया है। इस फैसले को अय्यर और उनकी टीम ने स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि आईपीएल के नियमों के अनुसार ऐसे मामलों में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम होता है।

Advertisement

हालांकि जुर्माने की खबर के बावजूद अय्यर ने मैदान पर कप्तानी का शानदार नमूना पेश किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दमदार जीत हासिल की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी अहम रही। जब टीम ने 44 रन पर पहला विकेट गंवाया, तब अय्यर क्रीज पर आए और 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 175.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस कप्तानी पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी पंजाब किंग्स को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

श्रेयस अय्यर से पहले इस सीजन में हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और शुभमन गिल जैसे कप्तान भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेल चुके हैं। यह दिखाता है कि आईपीएल 2025 में ओवर गति बनाए रखना सभी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। फिलहाल, पंजाब किंग्स अपनी जीत की लय और कप्तान अय्यर के फॉर्म से काफी मजबूत नजर आ रही है, और आने वाले मुकाबलों में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement
Next Article