W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hospital में Nurses और Doctors से मजाक करने लगे हैं Shreyas, Injury पर आया बड़ा Update

12:36 PM Oct 29, 2025 IST | Anjali Maikhuri
hospital में nurses और doctors से मजाक करने लगे हैं shreyas  injury पर आया बड़ा update
Shreyas Iyer Injury Update
Advertisement

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के ODI Vice-captain Shreyas Iyer हाल ही में एक गंभीर चोट की वजह से चर्चा में आ गए थे। Australia के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच के दौरान उन्हें सीरियस इंजरी हुई जिसके चलते उन्हें उसी वक़्त हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की मेडिकल टीम को पता चला कि श्रेयस को अंदरूनी चोट लगी है, तो उन्हें तुरंत ICU में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अब बल्लेबाज खतरे से बाहर है और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, BCCI ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि अंदरूनी चोट को रोकने के लिए श्रेयस की सर्जरी की गई थी।

यह खबर सामने आने के बाद फैन्स और टीम के साथी खिलाड़ी दोनों चिंतित हो गए थे, लेकिन अब राहत की बात यह है कि Shreyas तेजी से ठीक हो रहे हैं।

Shreyas Iyer Injury Update:
Shreyas Iyer Injury Update:

Shreyas Iyer Injury Update: 'Touch and go' का था मामला

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस की चोट काफी गंभीर थी और डॉक्टरों का कहना था कि यह “टच एंड गो” जैसी स्थिति थी, यानी थोड़ी सी देर होती तो मामला बिगड़ सकता था। सौभाग्य से, BCCI की मेडिकल टीम ने समय रहते कदम उठाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि Iyer की हालत में उम्मीद से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीम के डॉक्टर रिज़वान खान लगातार सिडनी में रहकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। सैकिया के मुताबिक, आमतौर पर ऐसी चोटों से पूरी तरह ठीक होने में छह से आठ हफ्ते लगते हैं, लेकिन श्रेयस की रिकवरी उम्मीद से कहीं तेज़ है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “शायद वह डॉक्टरों को भी हैरान कर दें, क्योंकि वह पहले ही ठीक हो सकते हैं।”

Shreyas Iyer Injury Update: सर्जरी नहीं, नई तकनीक से हुआ इलाज

Shreyas Iyer Injury Update
Shreyas Iyer Injury Update

डॉक्टरों का कहना है कि Shreyas अब सामान्य काम करने लगे हैं और उनकी स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। BCCI सचिव ने बताया कि श्रेयस की चोट काफी गंभीर थी, लेकिन अब वह पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। इसी वजह से उन्हें ICU से बाहर निकालकर अस्पताल के कमरे में शिफ्ट कर दिया गया।

जब मीडिया में यह बात फैली कि श्रेयस की सर्जरी हुई है, तो सैकिया ने तुरंत स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्जरी की जगह एक अलग मेडिकल प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे रिकवरी काफी तेज़ हुई। उनका कहना था, “अगर ऑपरेशन किया गया होता तो ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता, लेकिन इस नई प्रक्रिया से श्रेयस जल्दी ठीक हो रहे हैं।”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब श्रेयस नर्सों और डॉक्टरों से मज़ाक कर रहे हैं, बातें कर रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। यह इस बात का संकेत है कि वह न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो रहे हैं।

टीम के साथियों का साथ और Message

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने श्रेयस से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और खुद सभी को जवाब दे रहे हैं। सूर्यकुमार ने बताया, “जो हुआ वह वाकई दुखद था, लेकिन डॉक्टर उनकी बहुत अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

श्रेयस के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए जल्दी Recovery के लिए मैसेज भेज रहे हैं। साथी खिलाड़ी भी उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए श्रेयस का योगदान हमेशा अहम रहा है, और सबको भरोसा है कि वह पहले से ज्यादा मजबूती के साथ मैदान पर लौटेंगे।

Also Read: “Mohammed Shami को किसी Certificate की ज़रूरत नहीं”- Bengal के कोच ने Ajit Agarkar पर साधा निशाना

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×